पब्लिश्ड 20:38 IST, April 17th 2024
PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी के बुरे दिन शुरू, पहले छिनी कप्तानी अब न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम से OUT
PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होने वाला है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका लगा है।
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होने वाला है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका लगा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से पहले तो कप्तानी छीनी गई। उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से भी बाहर कर दिया गया।
शाहीन अफरीदी को लगा बड़ा झटका
रिपोर्ट्स के मुकाबिक, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीति के मुताबिक खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाने के लिए और तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करने की वजह से शाहीन को रेस्ट दिया जा सकता है। हालांकि उन्हें सीरीज के आखिरी 3 मैचों में खिलाया जा सकता है।
हाल ही में छीनी गई थी पाकिस्तान टीम की कप्तानी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट का कप्तान शान मसूद को और टी20 फॉर्मेट का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था। लेकिन शाहीन अफरीदी को सिर्फ एक सीरीज में ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इस सीरीज में अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी। इस सीरीज में पाकिस्तान एक मैच ही जीत सकी थी और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में शाहीन अफरीदी को हटाकर एक बार फिर बाबर को वाइट बॉल टीम की कमान दी गई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और जमान खान।
यह भी पढ़ें- बेइज्जती भूलकर वापसी करेंगे सुनील नारायण? T20 वर्ल्ड कप से पहले गिड़गिड़ाया वेस्टइंडीज का कप्तान - Republic Bharat
अपडेटेड 20:38 IST, April 17th 2024