पब्लिश्ड 17:29 IST, September 5th 2024
और कितना बेइज्जत होगा पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आया बड़ा संकट, पाक नहीं आएगी इंग्लैंड टीम?
इंग्लैंड टीम अक्टूबर में PAK टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थी। अब ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि PAK के हाथ से इस सीरीज की मेजबानी जाने वाली है।
PAK vs ENG Test Series, Champions Trophy: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का हाल काफी बुरा चल रहा है। पहले तो पाकिस्तान टीम को अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN Test Series) में हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद अब ऐसी खबर आ रही है कि पाकिस्तान के हाथ से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Pakistan vs England Test Series) की भी मेजबानी जाने वाली है।
इंग्लैंड टीम अक्टूबर से पाक के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थी लेकिन अब पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान के बाहर आयोजित करवाया जाएगा। क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं-
पाकिस्तान के बाहर आयोजित होगी पाक vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स पत्रकार साज सादिक ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर बताया पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के टेलीविजन राइट्स नहीं बिक रहे। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि ऐसी आशंका है कि इंग्लैंड-पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज को देश से बाहर आयोजित कराना पड़े क्योंकि अभी स्टेडियम तैयार नहीं हैं।
पाकिस्तान की पिचों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया जा रहा तैयार
इंग्लैंड और पाकिस्तान को मुल्तान और कराची में पहले दो टेस्ट मैच खेलने हैं। आखिरी टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाना है। हाल ही में पाकिस्तान और बांग्लादेशके बीच खेली गई टेस्ट सीरीज रावलपिंडी में खेली गई थी और ये दोनों टेस्ट मैच एक ही पिच पर खेलने पड़े थे क्योंकि वहां के दूसरे स्टेडियम में काम चल रहा है। वो स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हो रहे हैं।
पाकिस्तान टीम का घरेलू पिच पर खस्ता हाल
वैसे बात करें पाकिस्तान टीम के अपनी घरेलू पिच पर प्रदर्शन की तो पाक खिलाड़ियों को पाकिस्तान की पिच कुछ खास रास नहीं आती। आंकड़ों को देखा जाए तो पाकिस्तान पिछले 10 टेस्ट जो उसने अपनी सरजमीं पर खेला है उनमें से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सका है। उसे अपने घर पर इंग्लैंड और बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गया।
पाकिस्तान में क्रिकेट की इतनी खस्ता हालत देखकर फैंस अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल खड़ा कर रही है। दरअसल अगले साल यानी साल 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। तो अगर अक्टूबर-नवंबर तक पाकिस्तान में क्रिकेट पिच ही तैयार होती रहेगी तो पाकिस्तान के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी कब और कैसे करेंगे?
अपडेटेड 17:29 IST, September 5th 2024