Published 22:38 IST, December 14th 2024
बाल-बाल बचे शाहीन अफरीदी, लगी तगड़ी चोट तो रमीज राजा ने जो बयान दिया, उससे PAK फैंस में मची खलबली
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 मैच में शाहीन अफरीदी को कॉलर बोन पर चोट लग गई। चोट इतनी तेज थी कि शाहीन अफरीदी दर्द से कराह उठे।
Shaheen Afridi Injury: इस समय पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में साउथ अफ्रीका ने दो मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। 13 दिसंबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जो टी20 मैच खेला गया उसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बाल-बाल बचे।
दरअसल साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 मैच में शाहीन अफरीदी को कॉलर बोन पर चोट लग गई। चोट इतनी तेज थी कि शाहीन अफरीदी दर्द से कराह उठे लेकिन इस दौरान कमेंट्री कर रहे रमीज रजा ने ऐसी बात बोली जिसे सुनकर पाकिस्तानी फैंस में खलबली सी मच गई।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने बिना विकेट लिए 57 रन खर्च किए। जबकि शाहीन अफरीदी को भी कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 37 रन खर्च किए। हालांकि गेंदबाजी के दौरान शाहीन अफरीदी को चोट जरूर लग गई।
शाहीन अफरीदी को लगी चोट
पाकिस्तान के 17वें ओवर में रासी वान डेर डुसेन का एक तेज शॉट सीधे शाहीन की तरफ मारा। शाहीन उस वक्त गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने बॉल से बचने की कोशिश की लेकिन ये बॉल उनके कॉलरबोन पर जा लगी। इसके बाद अफरीदी दर्द से कराह उठे और अपने एक हाथ से उन्होंने अपना कंधा पकड़ लिया। तुरंत ही फिजियो उनकी जांच के लिए मैदान पर आया। अगर अफरीदी थोड़ा सा भी चूकते तो गेंद उनके चेहरे पर भी लग सकती थी।
शाहीन अफरीदी की चोट पर क्या बोले रमीज रजा?
मैदान पर जिस समय अफरीदी के साथ यह हादसा हुआ तब रमीज राजा कमेंट्री कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। उनकी बात से ऐसा लगा कि शाहीन के चोट से बचने से वो ज्यादा खुश नहीं थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने कहा, ‘उनके चेहरे पर चोट नहीं लगी। पता नहीं कि यह अच्छी बात है या नहीं।’ यानि एक खिलाड़ी करियर के लिए घातक साबित होने वाली चोट से बच गया और रमीज इस पर राहत जताने के बजाए ये सवाल उठाने लग गए कि उनका चोट से बचना अच्छा था या नहीं।
Updated 22:38 IST, December 14th 2024