sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:29 IST, September 3rd 2024

'तुम्हे आता ही नहीं है', बांग्लादेश से हार पर PAK खिलाड़ी ने ही पाकिस्तान टीम की उतार दी पैंट; VIDEO

बांग्लादेश (Banglades) से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की हर जगह थू-थू हो रही है। खुद PAK टीम के एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पैंट उतार दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pak cricketer ahmed shehzad troll pakistan cricket team after shameful defeat against bangladesh
PAK खिलाड़ी ने ही उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक | Image: AP

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की दुनिया भर में मिट्टी पलीद हो गई है। पाकिस्तान (Pakistan) की हर जगह थू-थू हो रही है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को ऐसा सबक सिखाया है कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) को 2-0 से क्लीन स्वीप किया है और इतिहास रच डाला है। 

पाकिस्तान (Pakistan) पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद जहां एक तरफ बांग्लादेश (Bangladesh) की सब जगह जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) की घोर बेइज्जती हो रही है और उसकी आलोचना की जा रही है। बांग्लादेश ने मंगलवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराया

सोशल मीडिया पर तो फैंस पाकिस्तान (Pakistan) को ट्रोल कर ही रहे हैं, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ी ही अपनी टीम को लताड़ रहे हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की पैंट उतार डाली है।

32 वर्षीय पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने पाकिस्तानी टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई है। अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने पाकिस्तान (Pakistan) की हार के बाद सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो पाकिस्तान को खूब सुना रहे हैं और पाकिस्तान (Pakistan) का मजाक उड़ा रहे हैं।

'ओ भाई तुम्हें आता ही नहीं है'

अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने इस वीडियो में कहा- 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही बैकयार्ड में वाइटवॉश कर डाला। ओ भाई तुम्हें आता ही नहीं, तुमसे होता ही नहीं है। अब आपको क्या ही कहें। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी अपने घर पर आ कर की है। उनको तो मुल्क के हालात भी अच्छे नहीं थे। 

अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने ‘गुत्थी’ के नाम से मशहूर भारतीय एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के 'मेरे हस्बेंड मुझको प्यार ही नहीं करते' गाने के जरिए पाकिस्तान टीम की पैंट उतारी है। दरअसल इस गाने के बोल हैं, जिंदगी बर्बाद हो गिया, इनको आता ही नहीं है, इनको पता ही नहीं है, इनसे होता ही नहीं है। 

‘आमी तोमाके भालोबाशी कह कर वाइटवाइश किया’

पाकिस्तान के स्टार ओपनर शहजाद ने कहा- 

उन्होंने प्यार-प्यार से। आमी तोमाको भालोबाशी कह कर आपको वाइटवाइश कर दिया है। बांग्लादेश ने क्या क्रिकेट खेला है। किस तरह की उन्होंने बैटिंग की है, किस तरह की उन्होंने बॉलिंग की है। उनके बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की। उनके बैटर्स ने सिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलना होता है। उनके बॉलर्स ने आपको बताया कि कैसे अनुशासन में गेंदबाजी की जाती है। आप यही कहते रह गए कि पिच ऐसी नहीं होनी वैसी चाहिए, हालांकि उसी पिच पर जब बांग्लादेशी खेल रहे थे तो लग रहा था कि फ्लैट विकेट हैं। 

बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) ने मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली और क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है। बांग्लादेश ने इससे पहला पाकिस्तान को एक मैच भी नहीं हराया था, लेकिन अब उसने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज ही जीत ली है। बड़ी बात है कि इस सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam), शान मसूद (Shan Masood), मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) और कई बड़े खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया, जिसके चलते पाकिस्तान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

मैच और सीरीज का लेखा-जोखा

दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली पारी में 274, जबकि बांग्लादेश ने 262 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) दूसरी पारी में 172 रन पर ही ढेर हो गई और बांग्लादेश ने 185 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ से लिटन दास ने पहली पारी में शतक जड़ा। वहीं मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद ने मैच में पंजा खोला। मेहदी हसन ने जहां पहली पारी तो वहीं हसन महमूद ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच लिटन दास, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मेहदी हसन को दिया गया। 

ये भी पढ़ें- जय शाह को ICC में मिलेगी कितनी सैलरी? BCCI के मुकाबले ज्यादा या कम कितनी होगी कमाई; यहां जान लीजिए

अपडेटेड 21:29 IST, September 3rd 2024