पब्लिश्ड 12:11 IST, November 5th 2024
दुनिया तुम्हारी वापसी... विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज का पोस्ट देख कांपेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी!
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के जन्मदिन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनका समर्थन करते हुए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli ) आज यानि 5 नवंबर 2024 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दुनियाभर से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है। विराट के साथ मैदान पर काफी समय बिताने वाले पूर्व स्टार भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया है। हाल ही में हुए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा था। 6 पारियों में वो सिर्फ 93 रन बना पाए और उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
ऐसी भी अफवाहें उड़ने लगी है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला यूं ही शांत रहा तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज सिंह ने विराट कोहली के जन्मदिन पर उनका हौसला बढ़ाते हुए बड़ी बात बोल दी है। युवी का ये पोस्ट देख पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम की टेंशन बढ़ सकती है।
दुनिया कर रही कोहली की वापसी का इंतजार
ऐसा नहीं है कि विराट कोहली के क्रिकेट करियर में इससे बुरा दौर नहीं आया है। आज से 11 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। उस समय भी उनका टेस्ट करियर दांव पर लगा था। पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी गेंदों से विराट कोहली को नचा रहे थे। ऐसा लग रहा था मानों एंडरसन के आते ही कोहली आउट हो जाएंगे। सवाल तब भी उठा था। उस शृंखला के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और उस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने क्या किया, ये सबको पता है।
कोहली के मुश्किल समय में युवराज का समर्थन
विराट कोहली के 36वें जन्मदिन पर युवराज सिंह ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं किंग कोहली। सबसे बड़ी वापसी हमारी असफलताओं से होती है और दुनिया आपकी ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने इससे पहले भी वापसी की है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे। भगवान भला करे! ढेर सारा प्यार।''
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकला। उन्होंने 6 पारियों में 15 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए। इस शृंखला में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। 12 साल के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
इसे भी पढ़ें: LIVE मैच के दौरान आसमान से गिरी 'मौत की बिजली', एक खिलाड़ी ने तोड़ा दम, रूह कंपाने वाला VIDEO
अपडेटेड 12:11 IST, November 5th 2024