Published 21:50 IST, May 30th 2024
IPL की तर्ज पर मध्यप्रदेश में अगले महीने MPL का आगाज, 5 टीमों में भिड़ंत
दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग IPL की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में MPL होने वाला है। इस लीग के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा लेंगी।
MPL: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की जून में शुरुआत होगी और इस T20 प्रतियोगिता के पहले संस्करण में सूबे के अलग-अलग अंचलों की पांच टीमें भिड़ेंगी।
MPL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि पाटनकर ने इंदौर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस नई नवेली लीग के सारे मुकाबले ग्वालियर में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 जून से 23 जून तक सफेद गेंद से खेले जाएंगे।
पाटनकर ने कहा-
हम चाहते हैं कि हमारी लीग के जरिए राज्य के अलग-अलग अंचलों की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बड़ा मंच मिले।
MPL के पहले सीजन में ये 5 टीमें
उन्होंने बताया कि MPL के अगले महीने शुरू होने जा रहे पहले सीजन में 5 टीमें-मालवा पैंथर्स, ग्वालियर चीतास, रीवा जैगुआर्स, भोपाल लेपर्ड्स और जबलपुर लायंस भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि MPL के दूसरे संस्करण में टीमों की तादाद में इजाफे की उम्मीद है।
बता दें कि मालवा पैंथर्स ने IPL के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। पाटीदार ने इस पर कहा कि वो सूबे के ऐसे कई खिलाड़ियों को जानते हैं, जिनमें इंटरनेशनल मुकाबले खेलने की क्षमता है। MPL के जरिए उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
Updated 21:50 IST, May 30th 2024