sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:50 IST, October 21st 2024

मोहम्मद सिराज ही नहीं पाकिस्तान के ये स्टार क्रिकेटर भी हैं DSP, तीन नाम कर देंगे हैरान

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज DSP बनने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के कई स्टार क्रिकेटर भी DSP हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
not only mohammad siraj these star cricketers of pakistan are also dsp
सिराज ही नहीं ये पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी भी हैं DSP | Image: X/INSTAGRAM/PCB

These Pakistan Cricketers are DSP: भारत में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के चलते कई सम्मानों से नवाजा गया है। वहीं कई भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) हैं, जिन्हें अपने उत्कृष्ट योगदान की बदौलत खाकी वर्दी में देश की सेवा करने का मौका मिला है। हाल ही में इस सूची में नया नाम मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का जुड़ा था। 

भारत के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को हाल ही में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के लिए उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए DSP बनाया गया था। सिराज को उनके गृह राज्य तेलंगाना (Telangana) की सरकार ने ये सम्मान दिया था। 

तेलंगाना सरकार (Telangana Govt) की ओर से पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बनाए जाने के बाद से मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) सुर्खियों में हैं। हर कोई उन्हें DSP सिराज कहकर बुला रहा है। यहां तक कि ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने भी सिराज (Siraj) को DSP साहब बुलाया था। भारत के लिए 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को सरकारी नौकरी देने और जमीन अलॉट करने का आदेश दिया था।

खैर ये तो रही मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान ( Pakistan ) के भी कुछ स्टार क्रिकेटर DSP हैं। इनमें तीन नाम ऐसे हैं, जो आपको हैरान कर देंगे।

पाकिस्तान के ये खिलाड़ी हैं DSP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) इस वक्त इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन कई स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है और इनमें से कुछ पाकिस्तान (Pakistan) में DSP हैं। दरअसल बात कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) और अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) की। पाकिस्तान (Pakistan) के इन सभी स्टार खिलाड़ियों के पास DSP का तमगा है, जो उन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला है।

बता दें कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa), हारिस रऊफ (Haris Rauf) इस्लामाबाद (Islamabad), शादाब खान (Shadab Khan) पंजाब प्रांत और नसीम शाह (Naseem Shah) बलूचिस्तान (Balochistan) में DSP हैं। अफरीदी (Afridi) को जुलाई 2022 में खैबर पख्तूनख्वा पुलिस (Khyber Pakhtunkhwa) में मानद पुलिस उपाधीक्षक (DSPडीएसपी) रैंक दिया गया था। हारिस रऊफ को इस साल मार्च में DSP का मानद पद मिला था, जबकि शादाब खान को दिसंबर 2023 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में DSP बनाया गया था। वहीं नसीम शाह (Naseem Shah) को फरवरी 2023 में बलूचिस्तान पुलिस में बतौर DSP नियुक्त किया गया था। 

ये भी पढ़ें- 36 साल बाद न्यूजीलैंड से मिली हार ने BCCI को किया मजबूर, इस स्टार खिलाड़ी को टीम में भेजा

अपडेटेड 19:50 IST, October 21st 2024