Published 18:41 IST, December 4th 2024
BCCI सचिव ही नहीं, Jay Shah के ICC चेयरमैन बनने पर ये बड़ा पद भी हुआ खाली; कौन भरेगा?
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI सचिव के साथ-साथ एक और बड़ा पद खाली हो गया है। इन दोनों पदों को कौन भरेगा, अब इसको लेकर चर्चा जोरों पर है।
Jay Shah ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव रहे जय शाह (Jay Shah) ने रविवार, 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन (ICC Chairman) पद संभाल लिया है।
जय शाह (Jay Shah) के दुनियाभर में क्रिकेट का संचालन करने वाली समिति ICC चीफ बनने के बाद BCCI सचिव पद खाली हो गया है। ये सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है जय शाह (Jay Shah) के ICC चेयरमैन बनने के बाद एक और बड़ा पद खाली हुआ है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो।
जय शाह संभाल रहे थे दो बड़े पद
क्रिकेट की दुनिया में BCCI का क्या कद है, ये जगजाहिर है। BCCI दुनिया का सबसे बड़ा और अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जिसकी तूती विश्वभर में बोलती है और जय शाह ने अपनी अगुवाई में BCCI और भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया है, लेकिन आपको बता दें कि जय शाह (Jay Shah) एक नहीं, बल्कि दो-दो बड़े पद संभाल रहे थे। जी हां एशिया में क्रिकेट का संचालन करने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की कमान भी जय शाह के हाथ में थी।
जय शाह (Jay Shah) ACC के अध्यक्ष थे, लेकिन ICC चेयरमैन बनने के बाद उन्हें ये पद भी छोड़ना पड़ा है। जय शाह (Jay Shah) के ICC चेयरमैन बनने के बाद ACC अध्यक्ष और BCCI सचिव दोनों पद खाली हो गए हैं। बड़ी बात है कि BCCI से जुड़े राज्य संघों के अलावा अधिकारियों को भी अब तक ये पता नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा।
BCCI सचिव ताकतवर पद
दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में 2022 में हुए संवैधानिक संशोधन के बाद से BCCI सचिव सबसे प्रभावशाली पदाधिकारी है। BCCI सचिव के पास क्रिकेट और गैर-क्रिकेट मामलों से संबंधित सभी शक्तियां हैं और CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) उसकी देखरेख में काम करता है। बता दें कि शाह को अगस्त में निर्विरोध ICC का चेयरमैन चुना गया था और तब से BCCI के हितधारक बोर्ड में होने वाले बदलाव के बारे में सोच रहे हैं।
BCCI सचिव की दौड़ में ये नाम
BCCI में जय शाह (Jay Shah) की जगह लेने की दौड़ में गुजरात के अनिल पटेल और BCCI के मौजूदा संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया का नाम आगे है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम भी सामने आया, लेकिन ये सिर्फ अटकलें ही रहीं। BCCI के एक प्रशासक ने कहा-
हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है। हर कोई BCCI के अधिकारी और स्टेट एसोसिएशंस इस मामले पर चुप हैं। सबसे ज्यादा संभावना है कि संयुक्त सचिव सैकिया फिलहाल सचिव अंतरिम होंगे। ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे रोजाना निपटना पड़ता है और जो कोई भी आता है, उसे BCCI के संचालन के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
नया सचिव चुनने का तरीका
निर्वाचित पदाधिकारी के इस्तीफा देने के बाद से BCCI के पास विशेष आम बैठक (एजीएम) बुलाने और उसके उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए 45 दिन का समय होता है। अगर शाह (Shah) के ICC का कार्यभार संभालने के दिन से 45 दिनों की गणना की जाए तो बोर्ड के पास पद भरने के लिए जनवरी के मध्य तक का समय है। संविधान के मुताबिक BCCI को चुनाव से कम से कम 4 हफ्ते पहले एक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होती है। राज्य क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड के पास बदलाव को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है।
Updated 18:41 IST, December 4th 2024