Published 11:47 IST, December 28th 2024
Nitish Reddy: मेलबर्न में 'नीतीश राज', शतक जड़कर पलट दी बाजी, पिता के छलके आंसू; देखें इमोशनल VIDEO
Nitish Reddy Hundred: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर सनसनी मचा दी।
Nitish Reddy Hundred: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर सनसनी मचा दी। नीतीश ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय भारतीय टीम मैच में पीछे थी, लेकिन युवा ऑलराउंडर ने शानदार पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।
नीतीश शेट्टी जिस वक्त अपना पहला टेस्ट शतक बना रहे थे उस वक्त उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। शतकक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया।
नीतीश के शतक पर आंसू नहीं रोक पाए पिता
नीतीश रेड्डी जिस वक्त टीम इंडिया के लिए इतनी अहम पारी खेल रहे थे उस वक्त स्टेडियम में उनके पिता भी मौजूद थे। जब नीतीश ने लगातार संघर्ष के बाद अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा तो पिता के आंसू रुक नहीं पाए और वे खुशी से रोने लगे।
नीतीश रेड्डी ने जड़ा पहला इंटरनेशनल शतक
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कमाल का संयम दिखाते हुए 171 गेंदों में शतक कंप्लीट किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा। 21 साल के नीतीश रेड्डी की ये टेस्ट क्रिकेट की पहली सेंचुरी है।
नीतीश कुमार रेड्डी ने चौका लगाकर शतक पूरा किया
नीतीश रेड्डी ने पहले 81 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उसके बाद से उन्होंने बेहद संयम और समझदारी के साथ वॉशिंगटन सुंदर के साथ खेल को आगे बढ़ाया और चौके साथ अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के क्लब में ली एंट्री
नीतीश ने कीर्तिमान रचा। वे ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। उन्होंने दत्तू फडकर को पछाड़ा, जिन्होंने 1948 में एडिलेड में 22 साल 46 दिन की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के क्लब में भी एंट्री मारी।
ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
- 18 वर्ष 256 दिन - सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
- 21 वर्ष 92 दिन - ऋषभ पंत सिडनी 2019
- 21 वर्ष 216 दिन - नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
- 22 वर्ष 46 दिन - दत्तू फड़कर एडिलेड 1948
नीतीश से कम उम्र में केवल दो खिलाड़ियों ने आठ नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेश के अबुल हसन (20 वर्ष 108 दिन) और भारत के अजय रात्रा (20 वर्ष 150 दिन) का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ा, जिन्होंने 2008 में एडिलेड टेस्ट में 87 रन की पारी खेली।
नीतीश और सुंदर के बीच शानदार पार्टनरशिप
नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों ने कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में 127 रनों की पार्टनरशिप की थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की एक पारी में भारत के आठवें और नौवें बल्लेबाजों द्वारा दूसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया गया है। नीतीश और सुंदर से पहले ये कारनामा 2008 में अनिल कुंबले (87) और हरभजन (63) ने किया था।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 12:22 IST, December 28th 2024