Published 10:56 IST, December 29th 2024
सुनील गावस्कर के पैरों में गिरे नीतीश रेड्डी के पिता, चूमा हाथ और फिर... दिल छू रहा ये VIDEO
Nitish Reddy Father: नीतीश रेड्डी के शतक के बाद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर उनके परिवार से मिले। नीतीश के पिता ने गावस्कर से आशीर्वाद लिया।
Nitish Kumar Reddy Father Video: हर पिता का सपना होता है कि एक दिन उनकी पहचान उनके बेटे के नाम से हो। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में नीतीश कुमार रेड्डी ने जो किया उससे उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। जब नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा तब उनके पिता स्टेडियम में मौजूद थे। कैमरे का फोकस उनपर था, पूरी दुनिया को पता चल चुका था कि ये देखो... ये हैं नीतीश कुमार रेड्डी के पिता। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने शतक पूरा किया तो पिता के आंखों में खुशी के आंसू थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद एक तरफ नीतीश ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनके पिता की ओर। सच में, एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक दिन में इतना कुछ बदलना किसी सपने से कम नहीं है।
मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद हर तरफ नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ हो रही है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके आंखों को भी सुकून मिलेगी। नीतीश रेड्डी बेशक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैन हैं, लेकिन उनके पिता जिस जमाने से क्रिकेट देखना शुरू किए होंगे उस समय सुनील गावस्कर का जलवा था। आज बेटे के कारण उन्हें अपने हीरो से मिलने का मौका मिला तो वो अपने इमोशनल पर काबू नहीं कर सके।
गावस्कर से मिले नीतीश रेड्डी के पिता
रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के ब्रॉडकास्टर स्टारस्पोर्ट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया। देख सकते हैं कि नीतीश रेड्डी के परिवार से भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री मिलने पहुंचे। सनी पाजी ने नीतीश के पिता से कहा कि आपके कारण भारत को एक हीरा मिला है। अपने हीरो से ऐसी बातें सुनकर मुत्याला रेड्डी भावुक हो गए। उन्होंने गावस्कर के आगे हाथ जोड़ लिए और फिर उनके पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया। नीतीश रेड्डी के पिता ने इसके बाद दिग्गज खिलाड़ी के हाथ चूमे। ये मोमेंट देखकर सुनील गावस्कर भी भावुक हो गए और उन्होंने नीतीश के पिता और परिवार को गले से लगा लिया।
मेलबर्न टेस्ट में भारत की शानदार वापसी
नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई 127 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार वापसी की है। चौथे दिन बुमराह और सिराज ने जलवा दिखाया और एक के बाद एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 156 रन बनाए हैं और उनके 8 विकेट गिर चुके हैं। पहली पारी के आधार पर उन्होंने 262 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
इसे भी पढ़ें: बेईमानी पर उतरी ऑस्ट्रेलिया! थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल, चौथे दिन जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला
Updated 10:56 IST, December 29th 2024