sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:35 IST, November 21st 2024

दूर हुई बड़ी टेंशन! गंभीर ने ढूंढ लिया हार्दिक का रिप्लेसमेंट, टेस्ट में डेब्यू करेगा IPL का स्टार?

IND vs AUS Test: 22 नवंबर को जब टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी तो सबकी नजर भारत की प्लेइंग इलेवन पर रहेगा। ये खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
nitish reddy could debut in test india vs Australia perth test
नीतीश रेड्डी करेंगे टेस्ट डेब्यू? | Image: bcci

India vs Australia, Perth Test: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है। भारतीय टीम के करोड़ों फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि 22 नवंबर को जब टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी तो सबकी नजर भारत की प्लेइंग इलेवन पर रहेगा। सबसे पहले तो ये बता दें कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर की किस्मत चमक सकती है। जब से हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई है तब से भारतीय टीम विदेश में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए तरस रही है। हालांकि, अब लगता है कि ये तलाश पूरी हो गई है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है।

नीतीश रेड्डी करेंगे टेस्ट डेब्यू?

बता दें कि टीम इंडिया पिछले 6 सालों से टेस्ट क्रिकेट में एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश में जुटी है। ये जगह 2018 से खाली है जब हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बुधवार को टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने भी हिंट दिया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नीतीश का अहम रोल होने वाला है।

मोर्ने मोर्केल ने कहा कि नीतीश रेड्डी विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं और एक छोर से अच्छी लय में बॉलिंग कर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का रोल अहम होता है। ऐसे में उम्मीद है कि हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने फैसला कर लिया है कि वो कंगारुओं के खिलाफ नीतीश रेड्डी को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेलने के लिए तैयार हैं।

नीतीश रेड्डी का करियर

बता दें कि 21 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 मैच खेले हैं। आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर ने 21.05 की औसत से खेलते हुए 779 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी की बात करें तो नीतीश रेड्डी के नाम फर्स्ट क्लास में 56 विकेट हैं। आईपीएल 2024 में नीतीश रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए धमाल मचाया था और अपनी खास पहचान बनाई थी। यही वजह है कि काव्या मारन की फ्रेंचाइजी ने युवा ऑलराउंडर पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

पर्थ टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़ें: RCB ने जिस खिलाड़ी को 11 करोड़ में किया रिटेन वो बना कप्तान, फ्रेंचाइजी ने खास अंदाज में दी बधाई

अपडेटेड 09:35 IST, November 21st 2024