Published 16:24 IST, October 4th 2024
संकट में IPL टीमें, बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों के खेलते ही होगा करोड़ों का नुकसान, जानें वजह
IPL 2025: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर ये खिलाड़ी खेलते हैं तो आईपीएल टीमों को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। जानें वजह
बांग्लादेश को टेस्ट में 2-0 से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) T20 क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर को होगी। इस शृंखला में टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर फैंस के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाईजी की भी नजरें होंगी। दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल के मालिक ये दुआ कर रहे होंगे कि इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिले।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग IPL को लेकर फैंस की बेताबी अभी से बढ़ गई है। अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। इसका मतलब है कि ऑक्शन से पहले 10 टीमें अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर देंगे। इसमें कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी होंगे।
अगर ये खिलाड़ी खेले तो होगा करोड़ों का नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को टीम इंडिया में जगह मिली है। युवा खिलाड़ी ने पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि SRH उन्हें इस साल रिटेन करेगी, लेकिन अगर नीतीश रेड्डी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो सनराइजर्स को करोड़ों का नुकसान हो जाएगा।
दरअसल, नीतीश रेड्डी ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है और उनकी गिनती अनकैप्ड खिलाड़ियों में होती है। लेकिन, अगर उन्हें आगामी T20I सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो वो अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं कहलाएंगे। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए आईपीएल टीमों को 4 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। वहीं कैप्ड खिलाड़ियों के लिए 11 करोड़ से नीचे कोई रकम नहीं निर्धारित है। यही वजह है कि SRH फ्रेंचाईजी दुआ मांग रहे होंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नीतीश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका नहीं मिले।
हर्षित राणा ने बढ़ाई KKR की टेंशन
नीतीश राणा की तरह तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भी यही नियम लागू होता है। उन्हें भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में हर्षित राणा का अहम योगदान रहा था। युवा पेसर ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम नहीं रखा है और KKR फ्रेंचाईजी ये दुआ मांग रही होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका ना मिले।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव
Updated 16:24 IST, October 4th 2024