sb.scorecardresearch

Published 16:53 IST, December 28th 2024

मेलबर्न में यादगार शतक के बाद टीम होटल में परिवार से मिले नीतीश रेड्डी, गले लग रो पड़े पिता; BCCI ने शेयर किया इमोशनल VIDEO

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के संकटमोचक बने नीतीश कुमार रेड्डी ने यादगार शतक के बाद टीम होटल में अपने परिवार से मुलाकात की।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
nitish kumar reddy meets family in team hotel after memorable century in melbourne
परिवार से मिले नीतीश कुमार रेड्डी | Image: X@BCCI

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न (Melbourne) में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के लिए बहुत खास रहा है। 21 साल के नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने मुश्किल परिस्थिति में न केवल टीम की नैया पार लगाई है, बल्कि यागदार शतक जड़कर अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत (India) ने नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) के दमदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चुनौती दी है। इस वक्त सोशल मीडिया पर सिर्फ नीतीश-नीतीश हो रहा है। जहां देखो नीतीश की तारीफ हो रही है। खिलाड़ी हो या कोच कमेंटेटर हो या फैंस, हर कोई नीतीश को सैल्यूट कर रहा है। 

नीतीश के लिए मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट का ये पहला शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि इस मौके पर उनका पूरा परिवार मैदान पर मौजूद था। नीतीश के पिता मुताल्या रेड्डी तो मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। नीतीश के पिता का बेटे के शतक पर मैदान में जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

टीम होटल में परिवार से मिले नीतीश 

नीतीश कुमार रेड्डी को यहां तक लाने और उनकी इस कामयाबी में उनके पिता का बहुत बड़ा रोल है। मीडिया और सोशल मीडिया पर नीतीश की कहानी सुर्खियां बटोर रही है कि कैसे उनके पिता ने उनके लिए अपनी नौकरी समेत सब कुछ त्याग दिया। उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजरा, लेकिन नीतीश के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने हार नहीं मानी और आज नीतीश ने अपने पिता समेत पूरे परिवार को गर्व महसूस कराया है। 

युवा स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के तीसरे दिन यागदार शतक के बाद टीम होटल में अपने परिवार से मिले। उनके माता-पिता और बहन उन्हें गले लगाकर रोने लगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। बता दें कि नीतीश 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद हैं। 

ये भी पढ़ें- AUS v IND: 'नीतीश को अपनी सुरक्षा के लिए DSP की जरूरत है', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात?

Updated 16:53 IST, December 28th 2024