sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:13 IST, December 29th 2024

सिर्फ शास्त्री नहीं अंग्रेजों को भी रुला दिए नीतीश रेड्डी, पिता को रोते देख पूर्व क्रिकेटर हुए इमोशनल; VIDEO

Nitish Kumar Reddy: जब नीतीश रेड्डी 99 के स्कोर पर खेल रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद उनके पिता के साथ-साथ भारतीय फैंस की भी धड़कने रुकी हुई थी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Nitish kumar reddy hits maiden century his father ravi shastri ian botham gets emotional
नीतीश रेड्डी के शतक पर इमोशनल हुए इयान बॉथम | Image: instagram/bcci

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में असली पंच टीम इंडिया के 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने लगाया। टीम संकट में थी, फॉलोऑन बचाना भी मुश्किल लग रहा था, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी तरह से हावी थे, लेकिन इन तमाम चुनौतियों के बावजूद नीतीश रेड्डी ने जो पारी खेली वो हमेशा भारतीय फैंस की दिलों में ताजा रहेगी। मेलबर्न में चल रहे टेस्ट के चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक ठोका। जब उन्होंने ये कारनामा किया तब उनके पिता ऐतिहासिक MCG स्टेडियम में मौजूद थे।

जब नीतीश रेड्डी 99 के स्कोर पर खेल रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद उनके पिता के साथ-साथ भारतीय फैंस की भी धड़कने रुकी हुई थी। 9 विकेट गिर चुके थे और दूसरी छोर पर मोहम्मद सिराज थे। DSP साहब ने जैसे ही गेंद रोका और नीतीश को स्ट्राइक मिली पूरे स्टेडियम में तालियों की गूंज उठ गई। ये नजारा किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं था।

रवि शास्त्री और इयान बॉथम हुए भावुक

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन जब नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा तब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दिखा कि हिंदी कमेंट्री पैनल में बैठे पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री के आंखों में आंसू थे। स्टेडियम में मौजूद उनके पिता भी बेहद इमोशनल थे। ये ऐसा लम्हा था जिसे भारतीय फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे। ऐसा लगा कि पूरी कायनात ये चाह रही थी कि नीतीश रेड्डी अपना शतक पूरा करें।

इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। नीतीश रेड्डी के शतक पर उनके पिता और रवि शास्त्री का भावुक होना तो समझ आता है, लेकिन मेलबर्न में कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम को इमोशनल देखकर सब हैरान हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि बॉथम नीतीश रेड्डी का शतक पूरा होने पर उनके पिता की तरफ देख रहे हैं और वो भी थोड़े इमोशनल नजर आ रहे हैं।

मेलबर्न में बुमराह का जलवा

नीतीश रेड्डी के शतक ने टीम इंडिया में जान फूंक दी है। एक समय लग रहा था कि भारत इस मैच में बहुत पीछे है, लेकिन जब तक बुमराह हैं, चिंता भारतीय फैंस को नहीं विरोधियों को होनी चाहिए। टीम इंडिया के प्रीमियम गेंदबाज ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन असली पंच मारा और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने पहले सैम कोंस्टास को पवेलियन की राह दिखाई और इसके बाद ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को चलता किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 200वां विकेट भी हासिल किया। 

इसे भी पढ़ें: बेईमानी पर उतरी ऑस्ट्रेलिया! थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल, चौथे दिन जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

Updated 09:13 IST, December 29th 2024