पब्लिश्ड 10:38 IST, August 28th 2024
पहले खतरनाक था... अब भयंकर हुआ ये बल्लेबाज, जब मन करे तब मारता है छक्के, तोड़ेगा रोहित का रिकॉर्ड?
WI vs SA: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का सुपड़ा साफ हो गया है। निकोलस पूरन ने बल्ले से जलवा दिखाया और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
WI vs SA T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का सुपड़ा साफ हो गया है। मंगलवार को त्रिनिदाद में देर रात खेले गए मैच में कैरिबियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता को 8 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। इस मुकाबले में एक बार फिर बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने जलवा दिखाया और महज 13 गेंदों में ही धमाकेदार बैटिंग कर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला है। पहले मुकाबले में उन्होंने 26 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। दूसरे मैच में वो जल्दी आउट हो गए लेकिन तीसरे मैच में फिर 13 गेंदों पर 35 रन बनाकर महफिल लूट ली।
खतरनाक फॉर्म में निकोलस पूरन
निकोलस पूरन को हमेशा से खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। आईपीएल में भी वो अपनी बैटिंग से कई मुकाबले जीता चुके हैं। भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भी पूरन को काफी हाई रेट करते हैं और उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते रहे हैं। अब निकोलस पूरन खतरनाक के साथ-साथ परिपक्व भी हो गए हैं और टी20 में लगभग हर मैच में अपनी बैटिंग से छाप छोड़ते हैं।
पूरन तोड़ देंगे रोहित का ये रिकॉर्ड?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हिटमैन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। रोहित ने 159 T20I मैचों में 205 सिक्स लगाए हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसको देखते हुए लग रहा है कि हिटमैन के छक्कों के रिकॉर्ड के पास या उसे कोई तोड़ सकता है तो वो यही हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 98 टी20 मुकाबलों में 144 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर मार्टिन गप्टिल 173 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के टी20 कप्तान ने अब तक 137 सिक्स लगाए हैं और वो चौथे स्थान पर हैं, वहीं टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बने सूर्यकुमार यादव 136 छक्के के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।
वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका
वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे टी20 मैच की बात करें तो मेहमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर के मैच में 108 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 9.2 ओवरों में हासिल कर लिया। इससे पहले हुए दो मैचों में भी कैरिबियाई टीम को जीत मिली थी।
अपडेटेड 10:38 IST, August 28th 2024