sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:40 IST, September 1st 2024

पूरन ने मचाई ऐसी तबाही... 31 बाउंड्री मारकर भी नहीं जीत सका विरोधी, टूटा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन ने शनिवार को 43 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और क्रिस गेल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Nicholas Pooran breaks chris gayle big record
निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड | Image: X

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है। शनिवार को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेले गए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने जेसन रॉय को जल्दी पवेलियन भेजकर बड़ी गलती कर दी, क्योंकि नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया।

निकोलस पूरन ने गेंदबाजों को फिर रुलाया

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस साल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में भी उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। पूरन वही फॉर्म CPL 2024 में भी लेकर आए हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में उन्होंने 43 गेंदों में 225.58 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 97 रन बना दिए। वो भले ही शतक जड़ने से चूक गए लेकिन स्टेडियम में मौजूद फैंस का खूब मनोरंजन किया। पूरन ने विस्फोटक पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके जड़े। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने स्कोरबोर्ड पर 250 का आंकड़ा छू लिया।

31 बाउंड्री मारकर भी नहीं सकी विरोधी टीम

251 रनों का पीछा करने उतरी सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने भी दमदार बैटिंग की लेकिन टारगेट को हासिल नहीं कर सके। उन्होंने पारी के दौरान 31 बाउंड्री ठोके लेकिन फिर भी लक्ष्य से 44 रन दूर रह गए। उनकी इनिंग 20 ओवरों में 206-8 पर समाप्त हुई।

पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का पुराना रिकॉर्ड

कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस मैच में धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही निकोलस पूरन ने पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, गेल ने 2015 में टी20 क्रिकेट में 135 छक्के जड़े थे। अब उनका ये स्पेशल रिकॉर्ड टूट चुका है। 2024 खत्म होने में अभी चार महीने बाकी है और निकोलस पूरन ने इस कैलेंडर ईयर में 139 सिक्स जड़ दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीते दिखीं MS Dhoni की पत्नी साक्षी की तस्वीर VIRAL, भारत से 6 हजार किमी दूर जमकर मस्ती

अपडेटेड 13:40 IST, September 1st 2024