Published 20:12 IST, February 27th 2024
संन्यास का ऐलान करते वक्त रो पड़ा ये कीवी क्रिकेटर, तोड़ चुका है भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के एक दिग्गज क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
Neil Wagner retires from international cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट (Internatioanl Cricket) खेल पाना जितना मुश्किल, उतना ही मुश्किल इसे छोड़ना है। खिलाड़ी जब इंटरनेशनल डेब्यू करता है तो वो बहुत खुश होता है, लेकिन इसे अलविदा कहते समय, बेहद दुख है। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर के साथ हुआ है।
2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने वाली न्यूजीलैंड टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट खेल रही है। T20 के बाद अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसकी शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। संन्यास के ऐलान के वक्त वैगनर की आंखें भर आईं। वो अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और ऑन कैमरा रोने लगे।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला सिलेक्टर्स की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न चुने जाने की जानकारी दिए जाने के बाद लिया है। वैगनर ने अपने संन्यास का ऐलान मंगलवार, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड टीम के चीफ कोच गैरी स्टीड के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। वो हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट ने उनसे पहले टेस्ट में टीम के साथ बने रहने की अपील की है।
वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड टीम का रहे हिस्सा
37 साल के नील वैगनर न्यूजीलैंड की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं। बता दें कि नील वैगनर भारत के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2019-21 फाइनल में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। वो प्लेइंग-11 में भी खेले थे। इतना ही नहीं उन्होंने मैच में भारत के 3 विकेट चटकाए थे। फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीता था। 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अपने 12 साल लंबे करियर में सिर्फ 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 260 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा से डेविड मिलर तक... 22 साल का ये खिलाड़ी सब पर भारी, जड़ दी T20I की सबसे तेज सेंचुरी
Updated 20:22 IST, February 27th 2024