पब्लिश्ड 17:56 IST, October 19th 2024
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के बीच न्यूजीलैंड को मिली बड़ी खुशखबरी, बस एक जीत और फिर...
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है। न्यूजीलैंड इतिहास रचने के करीब है, वो विश्व चैंपियन बनने की दहलीज पर खड़ा है।
IND v NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) इस वक्त भारत दौरे पर है। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है, जिसका पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट ( Bengaluru Test) के बीच न्यूजीलैंड (New Zealand) को बड़ी खुशखबरी मिली है।
भारत (India) से हजारों मील दूर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने न्यूजीलैंड (New Zealand) को इतिहास रचने का मौका दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में नाम दर्ज करने से महज एक कदम दूर है। चलिए अब ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको पूरा मामला बताते हैं।
वर्ल्ड चैंपियन बनने की दहलीज पर न्यूजीलैंड
दरअसल हम न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं, जो वर्ल्ड चैंपियन बनने की दहलीज पर खड़ी है। सोफी डिवाइन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार, 18 अक्टूबर को वेस्टइंडीज को हराकर 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की है।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand) 14 सालों में पहली बार महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) के फाइनल में पहुंची है। बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) आज तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है, चाहे पुरुष क्रिकेट की बात हो या महिला क्रिकेट की, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड (New Zealand) के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है।
पहली बार कोई नई टीम जीतेगी T20 वर्ल्ड कप
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ( West Indies ) को 8 रन से शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका ( South Africa ) से होगा, जो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) को हराकर आई है। बता दें कि पहली बार ऐसा होगा, जब कोई नई टीम महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) जीतेगी। न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरह ही साउथ अफ्रीका (South Africa) की भी पुरुष और महिला, क्रिकेट टीम अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है।
ये भी पढ़ें- जब सरफराज खान के पिता ने बीच मैदान रोहित से कहा- सर ध्यान रखना इसका... भर आईं थी आंखें, VIDEO
अपडेटेड 17:56 IST, October 19th 2024