sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:40 IST, January 8th 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में नया बवाल! पाकिस्तान नहीं इस देश को बॉयकॉट करने की मांग, हैरान कर देगी वजह

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब एक नए विवाद की एंट्री हो गई है। इस बार बवाल भारत और पाकिस्तान के कारण नहीं बल्कि अफगानिस्तान के चलते हुआ है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
New controversy in Champions Trophy over england vs afghanistan match
New controversy in Champions Trophy over england vs afghanistan match | Image: ICC

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब एक नए विवाद की एंट्री हो गई है। इस बार बवाल भारत और पाकिस्तान के कारण नहीं बल्कि अफगानिस्तान के चलते हुआ है। दरअसल, 26 फरवरी को लाहौर में अफगान का सामना इंग्लैंड से होना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले आईसीसी के सामने नई मुसीबत आ गई है। ब्रिटेन के राजनेताओं ने इस मैच को बॉयकॉट करने की अपील कर दी है। इसकी वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की परेशानी बढ़ गई है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ये नसीहत दी गई है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान से मैच नहीं खेले। इस मामले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों पर तालिबान शासन के अत्याचारों के विरोध में ब्रिटिश राजनेताओं ने ECB को पत्र लिखा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में नया विवाद

इस पत्र में लिखा है कि हम ईसीबी से 26 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मैच के बहिष्कार पर विचार करने का भी आग्रह करते हैं ताकि यह संकेत दिया जा सके कि इस तरह के भद्दे दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं और लड़कियों को खेल और जिम से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों का उल्लंघन है। अफगानिस्तान की महिला टीम को भी भंग कर दिया गया, जिसके कई सदस्य 2021 के बाद देश छोड़कर भाग गए। इंग्लैंड को 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में ग्रुप-स्टेज मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की भागीदारी के प्रति सभी सदस्य देशों से एक समान दृष्टिकोण का आह्वान करते हुए जवाब दिया। गोल्ड ने कहा, "ईसीबी तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। हालांकि आईसीसी के भीतर आगे की अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई पर आम सहमति नहीं बनी है, लेकिन ईसीबी ऐसे उपायों की सक्रिय रूप से वकालत करना जारी रखेगा।''

आपको बता दें कि जनवरी 2023 में, ऑस्ट्रेलिया ने इसी तरह के मुद्दों के कारण मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला को स्थगित कर दिया। सीए ने तब बताया था कि “यह निर्णय महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर और प्रतिबंधों के संबंध में तालिबान की हालिया घोषणा के बाद लिया गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई

इसे भी पढ़ें: गंभीर-रोहित ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी? डबल सेंचुरी जड़कर भी दो महीने सिर्फ पानी धोते रहा

अपडेटेड 13:40 IST, January 8th 2025