Published 22:41 IST, November 2nd 2024
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नाथन मैकस्वीनी करें पारी का आगाज: पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के लिए सैम कोंस्टास की तुलना
IND v AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के लिए सैम कोंस्टास की तुलना में बेहतर दावेदार हैं।
कोंस्टास मैके में चल रहे अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। कोंस्टास, मैकस्वीनी और अनुभवी मार्कस हैरिस आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी श्रृंखला) में सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दावेदारी में हैं।
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ को बताया, ‘‘मैंने इसके बारे में थोड़ा और सोचा, और वह (कोंस्टास) बहुत युवा है और वह शायद ऑप्टस स्टेडियम या गाबा जैसे मैदानों पर भी नहीं खेला है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से कोई मैच भी नहीं खेला होगा। इसलिए इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ कई चीजें हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रतिभाशाली है।’’
एक नजर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल पर
बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ (Perth) में 22 नवंबर को सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच 22 से 26 नवंबर, दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में 6 से 10 दिसंबर, तीसरा मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) में 14 से 18 दिसंबर, चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न (Melbourne) में होगा, जो 26 से 30 दिसंबर तक होगा, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी (Sydney) में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद तलाक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में फिर मिले? साथ में बेटा भी, VIDEO
Updated 22:41 IST, November 2nd 2024