sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:40 IST, July 22nd 2024

बेटे अगस्त्य को हार्दिक की ना आए याद, इसके लिए क्या-क्या कर रहीं नताशा? VIDEO जीत रहा दिल

Hardik-Natasa News: अगस्त्य अपने पिता हार्दिक को ज्यादा मिस ना करें इसके लिए नताशा कड़ी मेहनत कर रही हैं। ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
natasa trying hard to make son agastya happy after divorce with hardik pandya
हार्दिक से दूर बेटे अगस्त्य का ख्याल रख रहीं नताशा | Image: Instagram

Hardik-Natasa News: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं हैं। निजी जिंदगी में चल रही कठियानियों के बीच नताशा सर्बिया में अपने बेटे को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वो लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं जिसमें अगस्त्य भी नजर आ रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर जब हार्दिक पांड्या भारत लौटे थे तब उन्होंने बेटे अगस्त्य के साथ जश्न मनाया था। उस पार्टी में नताशा नहीं दिखीं थीं। हार्दिक ने भावुक पोस्ट में लिखा था कि मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए ही करता हूं।' अब स्टार क्रिकेटर अपने बेटे से सात समंदर दूर हैं, ऐसे में लाजमी है कि उन्हें बेटे की याद सता रही होगी। लेकिन अगस्त्य अपने पिता हार्दिक को ज्यादा मिस ना करें इसके लिए नताशा कड़ी मेहनत कर रही हैं।

अगस्त्य के लिए क्या-क्या कर रहीं नताशा?

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए। इसमें ज्यादातर वीडियो में बेटे अगस्त्य नजर आ रहे हैं। कभी वो मां के साथ शॉपिंग कर रहे हैं तो कभी नताशा उन्हें खुश रखने के लिए जू का शैर करवा रही हैं। एक वीडियो दिल जीत रहा है जिसमें अगस्त्य अपनी मां के साथ शॉपिंग मॉल में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

तलाक देने से पहले चली गईं नताशा

सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से आधिकारिक तौर पर तलाक लेने से पहले भारत छोड़ने का फैसला किया। वो अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं जहां उनके पैरेंट्स रहते हैं।

तलाक का ऐलान करते हुए क्या लिखा?

हार्दिक-नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए तलाक का ऐलान किया। दोनों ने लिखा, ''करीब 4 सालों के बाद मैं और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने साथ रहकर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। लेकिन अब दोनों का ही यही फैसला है। हमारे लिए ये बहुत ही कठिन फैसला है। अगस्त्य हम दोनों की जिंदगी का हिस्सा रहेगा। हम दोनों उसे हर संभव खुशी देने की कोशिश करेंगे।''

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को क्यों तड़पा रहीं नताशा? 15 सकेंड का VIDEO देख दिल मुंह को आ गया होगा!

अपडेटेड 09:40 IST, July 22nd 2024