sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:22 IST, July 21st 2024

हार्दिक पांड्या को क्यों तड़पा रहीं नताशा? 15 सकेंड का VIDEO देख दिल मुंह को आ गया होगा!

Hardik-Natasa News: नताशा अपने साथ बेटे अगस्त्य को सर्बिया लेकर चली गई हैं जबकि हार्दिक पांड्या बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
natasa stankovic sharing video with son agastya hardik pandya alone
हार्दिक पांड्या, नताशा और दोनों का बेटा अगस्त्य | Image: Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी पत्नी नताशा (Natasa) को तलाक दे दिया। कपल ने आपसी सहमति से ये बड़ा फैसला लिया। नताशा अब हार्दिक का घर छोड़कर सर्बिया में हैं जहां उनके पैरेंट्स रहते हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद जब हार्दिक मुंबई पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ जश्न मनाया था। उस पार्टी में नताशा नहीं दिखी थीं। स्टार ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं।

अफसोस की बात ये है कि हार्दिक को ना सिर्फ पत्नी का साथ  छूटा है, बल्कि उन्हें अपने जिगर के कलेजे से भी दूर रहना पड़ रहा है। नताशा अपने साथ बेटे अगस्त्य को सर्बिया लेकर चली गई हैं। इस बीच वो लगातार वहां से बेटे का वीडियो पोस्ट कर रही हैं जिसे देखकर हार्दिक का दिल मुंह में आ गया होगा।

हार्दिक को तड़पा रहीं नताशा?

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा के वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वो अगस्त्य को सर्बिया ले गई हैं और अब तलाक लेने के बाद बेटे का वीडियो शेयर कर हार्दिक को तड़पा रही हैं। खैर, इसमें दो राय नहीं है कि हार्दिक अपने बेटे को बहुत मिस कर रहे होंगे। दोनों ने अलग होने का फैसला तो कर लिया लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बेटे पर पड़ेगा। आने वाले समय में इसका पता चल जाएगा कि अगस्त्य अपनी मां के साथ सर्बिया में ही रहेगा या हार्दिक अपने बेटे को भारत में रखेंगे।

उपकप्तानी से हटाए गए हार्दिक

ये तो हुई हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में भी उनके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा। रोहित शर्मा ने जब टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया तो ऐसी अटकलें लगी कि हार्दिक को इस फॉर्मेट में कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन कप्तानी तो छोड़िए उन्हें उपकप्तानी पद से भी हटा दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा मिला है, जबकि शुभमन गिल टीम के नए उपकप्तान बने हैं। भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई को होगी और इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे शृंखला भी खेलेगी। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का असली इम्तेहान बाकी, पास नहीं हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी तय! जानें मामला

अपडेटेड 13:22 IST, July 21st 2024