sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:33 IST, July 21st 2024

हार्दिक से दूर होने के बाद नताशा किसपर लुटा रहीं प्‍यार? सर्बिया से शेयर किया बेडरूम का ये VIDEO

Hardik-Natasa News: नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने 'स्पेशल दोस्त' पर जमकर प्यार लुटा रही हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
natasa share cute video of puppy kisses  from serbia
हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा | Image: Instagram/PTI

भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद मॉडल नताशा स्टेनकोविक सर्बिया चली गई हैं। नताशा अपने होमटाउन से लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी अपडेट्स दे रहीं हैं। इस मुश्किल घड़ी में वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ खुश रहने की कोशिश कर रही हैं। शनिवार को नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किया। ज्यादातर पोस्ट में उनका बेटा अगस्त्य नजर आ रहा है, वहीं एक वीडियो ऐसा है जिसमें वो अपने खास पर जमकर प्यार लूटा रही हैं।

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा लगातार सर्बिया से वीडियो शेयर कर रही हैं। शनिवार को उन्होंने तीन वीडियो पोस्ट किया। दो में वो और बेटा अगस्त्य बगीचे में नजर आ रहे हैं और पेड़ से फल तोड़ते दिख रहे हैं। वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि नताशा अपने बेटे को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

नताशा ने किसपर लुटाया प्यार?

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने डॉगी के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी लगाई है उसमें देख सकते हैं कि वो अपने डॉगी से खूब प्यार कर रही हैं। पप्पी नताशा के गोद में बैठकर उन्हें चूम रहा है। ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रही है। तलाक के बाद इस मुश्किल घड़ी में नताशा किसी भी तरह अपना मन बहलाने की कोशिश कर रही हैं।

हार्दिक-नताशा का तलाक

बता दें कि चार सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद नताशा और हार्दिक ने तलाक लेने का फैसला किया। सर्बिया की मॉडल ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान करते हुए लिखा कि 'करीब 4 सालों के बाद मैं और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने साथ रहकर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। लेकिन अब दोनों का ही यही फैसला है। हमारे लिए ये बहुत ही कठिन फैसला है। अगस्त्य हम दोनों की जिंदगी का हिस्सा रहेगा। हम दोनों उसे हर संभव खुशी देने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अंबानी की शादी में डांस और अब ये बड़ा कदम, हार्दिक की जिंदगी में किसने मारी एंट्री? VIDEO वायरल

अपडेटेड 10:33 IST, July 21st 2024