sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:53 IST, September 8th 2024

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मुशीर ने बढ़ाई इन 2 खिलाड़ियों की टेंशन! टीम इंडिया में होगी एंट्री?

Musheer Khan Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच पर 181 रनों की पारी खेलते ही मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर का तीन दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Musheer khan breaks sachin tendulkar record
Musheer khan breaks sachin tendulkar record | Image: AP

Musheer Khan: भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले फैंस की नजर घरेलू क्रिकेट पर है। दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में ही 19 साल के मुशीर खान ने जलवा दिखाया और शानदार शतक जड़कर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में मुशीर ने 181 रनों की बेहद कीमती पारी। उन्होंने इंडिया-बी को संकट से निकाला और एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की।

दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच पर 181 रनों की पारी खेलते ही मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर का तीन दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुशीर के नाम अब दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में किसी युवा द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज हो गया है।

मुशीर खान ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1991 में दलीप ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ 159 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, अब उनका ये रिकॉर्ड मुशीर खान ने तोड़ दिया है। बता दें कि इस स्पेशल लिस्ट में बाबा अपराजित (212) पहले और यश धुल (193) दूसरे स्थान पर हैं।

मुशीर की होगी टीम इंडिया में एंट्री?

भारत-बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस लिहाज से देखें तो दलीप ट्रॉफी का अहम रोल है। भारतीय टीम बहुत समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है और ऐसे में चयनकर्ता इन फॉर्म खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं। मुशीर खान के शतक ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ा दी है। श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और केएल राहुल ने भी पहली पारी में निराश किया। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई है। अगर मुशीर खान ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो चयनकर्ता उन्हें ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे और जल्द टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो सकती है।

मुशीर खान का करियर

19 साल के मुशीर खान ने अब तक कुल 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसी साल मुंबई और बरोडा के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुशीर ने 203 रनों की शानदार पारी खेली थी। 10 पारियों में उन्होंने 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट के बाद अब पैरालंपिक में भी एक खिलाड़ी हुआ डिसक्वालीफाई, भारत को फायदा या नुकसान?

अपडेटेड 08:53 IST, September 8th 2024