पब्लिश्ड 17:11 IST, July 13th 2024
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर धोनी के शिष्य का डेब्यू, आवेश खान की जगह Playing XI में मिली जगह
IND vs ZIM 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे चौथे टी30 मुकाबले में धोनी के एक शिष्य को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
IND vs ZIM 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे चौथे टी30 मुकाबले में धोनी के एक शिष्य को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले तुषार देशपांडे को डेब्यू कैप सौंपी गई।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज यानी 13 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भारत के लिए डेब्यू किया है। तुषार को इस सीरीज में पहली बार टीम इंडिया से कॉल आया था।
तुषार देशपांडे को मिला डेब्यू का मौका
तुषार देशपांडे का आईपीएल 2023 और 2024 दोनों ही सीजन कमाल के रहे। उसके बाद आखिरकार उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और ये विकेट पूरी तरह से फ्रेश नजर आ रही है। मुझे लगता है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि डेथ ओवर्स के दौरान हमें अपनी गेंदबाजी में और सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मैच के जरिए तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं और आवेश खान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।
तुषार देशपांडे का आईपीएल प्रदर्शन
तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। एमएस धोनी आईपीएल 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। इस आईपीएल में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की। तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 21 विकेट झटके थे जबकि 2024 आईपीएल में तुषार ने 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।
बात करें इस सीरीज की तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। पहला टी20 मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल की। चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज पर बढ़त केसाथ कब्जा जमाना चाहेगी।
भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।
अपडेटेड 17:11 IST, July 13th 2024