sb.scorecardresearch

Published 21:03 IST, August 1st 2024

'वक्त तो लगता है...' 5 साल बाद भी वर्ल्ड कप हार से उबर नहीं पाए हैं धोनी,सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

एमएस धोनी ने उस दिल तोड़ देने वाली हार को लेकर पहली बार अपने दर्द जाहिर किया और बताया कि 2019 में खिताब नहीं जीत पाने का कितना दुख हुआ था।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
MS Dhoni About 2019 World Cup
MS Dhoni About 2019 World Cup | Image: X and Facebook

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भले इंडियन क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो पर उनकी फैन फॉलोइंग में आज भी कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में धोनी एक इवेंट में शामिल हुए जहां उनसे वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बारे में पूछा गया। 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।

2019 वर्ल्ड कप धोनी का टीम इंडिया के लिए आखिरी विश्व कप था। इसके बाद धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी अब सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई देते हैं। जब धोनी से पूछा गया कि गया कि 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार मिली थी उस वक्त आपको कैसा लगा था। इस सवाल पर धोनी अपना दर्द छुपा नहीं पाए।

2019 का वर्ल्ड कप धोनी का आखिरी वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी जब तक क्रीज पर थे टीम इंडिया की उम्मीदें भी जिंदा थी। लेकिन जैसे ही मार्टिन गुप्टिल के डायरेक्ट थ्रो से धोनी रनआउट हुए टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। ये मैच धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच साबित हुआ क्योंकि इसके बाद धोनी ने कुछ समय बाद संन्यास ले लिया।

एमएस धोनी ने उस दिल तोड़ देने वाली हार को लेकर पहली बार अपने दर्द जाहिर किया और बताया कि 2019 में खिताब नहीं जीत पाने का कितना दुख हुआ था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें धोनी को इस हार के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का दर्द भुलाने में उन्हें कुछ समय लगा।

धोनी ने बताया हार को भुलाने में समय लगा

धोनी ने कहा, 'यह बहुत मुश्किल था क्योंकि मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा इसलिए जीतना अच्छा होता। यह दिल टूटने जैसा था, लेकिन हमने नतीजे को स्वीकार किया और आगे बढ़ने की कोशिश की। समय लगता है और विश्व कप के बाद थोड़ा समय मिल भी जाता है। मैंने तो उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला ही नहीं तो मुझे काफी समय मिला। तो हां, यह दिल टूटने जैसा था लेकिन आपको इससे बाहर आना ही पड़ता है। इसलिए आप बस इतना ही मानते हैं कि आपने पूरी कोशिश की लेकिन जीत नहीं पाए।'

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है लेकिन वे अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। आईपीएल 2023 तक धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे लेकिन इस साल ऐसा माना जा रहा था कि ये उनका आखिरी आईपीएल होगा। इसलिए धोनी ने सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। हालांकि धोनी ने अभी तक आईपीएल से अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें- डेथ ओवर्स में रिंकू को गेंदबाजी देने से पहले कप्तान सूर्यकुमार ने दिए टिप्स, ऑलराउंडर ने किया खुलासा | Republic Bharat

Updated 21:03 IST, August 1st 2024