Published 20:47 IST, December 8th 2024
ट्रेविस हेड को दिग्गज क्रिकेटर ने चेताया! जिस टीम के लिए खेलते हैं वहां के DSP हैं सिराज इसलिए...
ट्रेविस होड को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज ने एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते हुए उनको पवेलियन जाने का इशारा किया जिसपर ट्रेविस हेड ने उनको कुछ अपशब्द कहे।
Mohammed Siraj Travis Head Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस धाकड़ के बीच धमाकेदार नोकझोंक देखने को मिली।
ट्रेविस होड को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज ने एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते हुए उनको पवेलियन जाने का इशारा किया जिसपर ट्रेविस हेड ने उनको कुछ अपशब्द कहे। इसके बाद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी अपनी राय देनी शुरु कर दी। अब इस विवाद में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने ट्रेविस हेड को चेताते हुए कहा कि सिराज टीम इंडिया के DSP हैं।
पीयूष चावला ने ट्रेविस हेड को किया आगाह
ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज विवाद में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि सिराज ने बिल्कुल ठीक किया। इस विवाद के बाद मैच के तीसरे दिन जब सिराज बल्लेबाजी के लिए आए तो वे मैदान पर ट्रेविस हेड से कुछ बात करते हुए दिख। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बात हुई ये वीडियो से तो साफ नहीं हो पाया पर इस वीडियो को देखकर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा कि,
'सिराज यहां ट्रेविस हेड को ये बात साफ कर रहे होंगे कि आप जिस टीम के लिए खेलते हैं वहां के हम DSP हैं। और डीएसपी अपने आप में काफी पावर रखता है। तो थोड़ा सा संभल के रहे। इसीलिए वहां पर पैचअप करना चाह रहे हैं।"
मैच के दौरान सिराज ने हेड से की बातचीत
भारत की दूसरी पारी के दौरान जब सिराज बैटिंग कर रहे थे तब उनके पास ही हेड फील्डिंग करते हुए नजर आए। पहले ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज की जमकर हूटिंग की लेकिन सिराज ने चौका जड़ दिया। इसके बाद दर्शक थोड़े शांत हो गए। इसी बीच सिराज और हेड के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई। दोनों की बातचीत देखकर ऐसा लगा कि वो अपनी गलतफहमियों को दूर कर मामले को सुलझा रहे थे। कुछ समय बाद ही सिराज को बौलैंड ने आउट कर दिया। और संयोग से उनका कैच हेड ने ही लिया।
हेड को आउट कर फायर हुए सिराज
ट्रेविस हेड ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। 80 ओवर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नई गेंद लेने का फैसला किया और मोहम्मद सिराज ने 82वें ओवर में ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर भारतीय फैंस को थोड़ी राहत की सांस दिलाई। हेड को आउट कर सिराज काफी गुस्से में दिखे। उनकी आंखों में फायर साफ तौर से जाहिर हो रही थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को कुछ कहा, ट्रेविस हेड भी शतक जड़कर आउट हुए थे, इसलिए उन्होंने भी सिराज को जवाब दिया। इस घटना के बाद एडिलेड ओवल में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने शोर मचाना शुरू किया और सिराज की जमकर हूटिंग हुई।
Updated 20:47 IST, December 8th 2024