पब्लिश्ड 10:07 IST, January 5th 2025
ये दुख काहें खत्म नहीं होता... बुमराह को फिर गले लगा रो पड़े सिराज, याद आई वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की वो काली रात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट में हार के बाद मोहम्मद सिराज अपने आंसू रोक नहीं पाए और जसप्रीत बुमराह को गले लगाकर बयां किया दिल का हाल।
Siraj Emotional hug to Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली है। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को एक बार फिर बड़ी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
सिडनी टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने आंसू रोक नहीं पाए और कप्तान जसप्रीत बुमराह को गले लगाकर रो पड़े। सिराज और बुमराह के बीच का ये इमोशनल बॉन्ड देख फैंस को वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की वो काली रात याद आ गई जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
दूसरे दिन बुमराह लंच के बाद नहीं लौटे मैदान पर
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चले जाते हैं और वे तीसरे दिन तक मैदान पर वापस नहीं आते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन बुमराह की भरपाई करने की पूरी कोशिश की लेकिन बुमराह तो बुमराह हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान बुमराह की कमी पूरी तरह से खली।
बुमराह को गले लगा भावुक हुए सिराज
सिडनी टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का टारगेट रखा जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में 6 विकेट से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच तो जीता ही जीता इसी के साथ सीरीज में 3-1 से कब्जा भी जमाया। भारत की करारी हार के बाद से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने आंसू नहीं रोक पाए और लौटते वक्त मैदान पर जसप्रीत बुमराह को गले लगाकर भावुक हो गए।
सिराज-बुमराह ने दिलाई वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की याद
सिराज और बुमराह की ये तस्वीर देख फैंस को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की वो काल रात याद आ गई जब ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत से विश्व विजेता बनने का सपना छीना था। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में एंट्री ली थी लेकिन आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था। उस वक्त भी सिराज मैदान पर अपने आंसू रोक नहीं पाए थे और बुमराह को गले लगाकर फूट-फूटकर रोए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा भारत का सपना
ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर सिडनी में इतिहास को दोहराया। सिडनी टेस्ट में पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम की। उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना भारत का तोड़ दिया। भारत ने लगातार 4 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
अपडेटेड 10:07 IST, January 5th 2025