Published 10:37 IST, December 26th 2024
DSP सिराज ने किया लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट पर अटैक! निकला खून और दिन में दिखे तारे, VIDEO उड़ा देगा होश
India vs Australia: मोहम्मद सिराज की गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लिए घातक साबित हुई और उन्हें दिन में तारे दिखा दिए।
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। 19 साल के युवा खिलाड़ी ने टेस्ट में वनडे के अंदाज में खेलते हुए 65 गेंदों पर 60 रन बनाए।
लंच सेशन के बाद मैदान पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला । DSP साहब यानि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लिए घातक साबित हुई और उन्हें दिन में तारे दिखा दिए। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स करने लगे।
सिराज की गेंद पर लाबुशेन को लगी चोट
सैम कोंस्टास के आउट होने के बाद नंबर-3 पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने उतरे। मोहम्मद सिराज की एक घातक गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी और उनके होश उड़ गए। लाबुशेन दर्द के मारे छटपटाने लगे और मैदान पर गिर गए। मैच को रोका गया और तुरंत ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आ गए। हैरान करने वाली बात ये भी है कि लाबुशेन को जिस जगह पर चोट लगी वहां खून के निशान भी देखने को मिली। कुछ देर तक दर्द से जूझने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 19 साल के सैम कोंस्टास ने तेज तर्रार 60 रन मारकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने भी इस सीरीज में पहली बार 50 का आंकड़ा क्रॉस किया। वो 57 के स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन भी अर्धशतक जड़कर डटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना दिए हैं।
मेलबर्न टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
इसे भी पढ़ें: कौन हैं Sam Konstas? मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, 71 सालों बाद हुआ ऐसा, बुमराह को धोया फिर कोहली से लड़ाई
Updated 10:37 IST, December 26th 2024