Published 14:28 IST, December 7th 2024
ट्रेविस हेड को आउट कर आपा खो बैठे DSP सिराज, मैदान पर जमकर बवाल, गर्मागर्मी का VIDEO वायरल
Mohammed Siraj-Travis Head Fight: ट्रेविस हेड को आउट कर सिराज काफी गुस्से में दिखे। उनकी आंखों में फायर साफ तौर से जाहिर हो रही थी।
Mohammed Siraj Travis Head Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर हाई वोल्टेज टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर ना सिर्फ अपना 8वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा, बल्कि टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
मोहम्मद सिराज तो वैसे भी मैदान पर गर्मजोशी के लिए जाने जाते हैं। ट्रेविस हेड ने जिस अंदाज में भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई उससे उन्हें बहुत ठेस पहुंची और यही वजह है कि हेड को आउट करने के बाद वो मैदान पर अपना आपा खो बैठे और बल्लेबाज को आंख दिखाते हुए भला बुरा कह दिया।
हेड को आउट कर फायर हुए सिराज
ट्रेविस हेड ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। 80 ओवर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नई गेंद लेने का फैसला किया और मोहम्मद सिराज ने 82वें ओवर में ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर भारतीय फैंस को थोड़ी राहत की सांस दिलाई।
हेड को आउट कर सिराज काफी गुस्से में दिखे। उनकी आंखों में फायर साफ तौर से जाहिर हो रही थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को कुछ कहा, ट्रेविस हेड भी शतक जड़कर आउट हुए थे, इसलिए उन्होंने भी सिराज को जवाब दिया। इस घटना के बाद एडिलेड ओवल में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने शोर मचाना शुरू किया और सिराज की जमकर हूटिंग हुई।
180 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया
बता दें कि एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे और पूरी टीम 180 रनों पर ढेर हो गई। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
Updated 14:28 IST, December 7th 2024