पब्लिश्ड 10:30 IST, July 23rd 2024
'मोहम्मद शमी को 300 दिन रोना पड़ेगा...' इंजमाम को कार्टून कहने पड़ बौखलाया पाकिस्तानी, दिया श्राप!
Basit Ali On Mohammed Shami: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने मोहम्मद शमी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें साल में 300 दिन रोना पड़ेगा।
भारत क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाई थी। वो वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हाल ही में शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
इंजमाम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने उन्हें और पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया। अब पाक के पूर्व बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) ने बड़ी बात बोल दी है।
मोहम्मद शमी को बासित ने दिया श्राप!
कुछ दिन पहले एक यूट्यूब चैनल पर बॉल टेंपरिंग के आरोप का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि ये पाकिस्तानी कभी भारत की खुशी से खुश नहीं हुए हैं और आगे भी नहीं होंगे। उन्होंने इंजमाम उल हक पर निशाना साधते हुए कार्टूनगिरी शब्द का इस्तेमाल भी किया था। पाक के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को ये बात दिल पर लग गई और उन्होंने लाइव शो में बड़ा बयान दे दिया।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अगर आपको लगता है कि इंजी भाई ने कुछ गलत कहा है तो उसका जवाब अच्छे भाषा में दीजिए। उन्हें कार्टून वगैरह कहना सही नहीं है। वो एक वरिष्ठ हैं और उनकी सम्मान करनी चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा और केवल 65 दिन खुश करेगा। अतः कृपया ऐसा न करें, यह एक व्यक्तिगत अनुरोध है।''
मोहम्मद शमी ने क्या कहा था?
हाल ही में मोहम्मद शमी ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तानी हमारे साथ कभी खुश नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं। कोई कहता है हमें अलग गेंद दी गई थी, कोई कहता है गेंद में चिप लगाया गया है। मैंने ये बात पहले भी कही है कि अगर भविष्य में मुझे ये मौका तो मैं गेंद को खोलना चाहूंगा और दिखाऊंगा कि अंदर कोई डिवाइस है या नहीं।
शमी ने आगे कहा, ''जो टीम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी वो उनकी तारीफ नहीं बल्कि टारगेट करेंगे। मान लो मैंने डिवाइस से गेंद डाल दिया और बटन उल्टा दब गया। मैंने इनस्विंग डाली और आउटस्विंग हो गई तो चौका हो जाएगा। ये कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है, ये लोगों को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं।''
इंजमाम ने क्या आरोप लगाया था?
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह जिस समय 15वां ओवर डाल रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। इतनी नई गेंद के साथ रिवर्स होना मुश्किल है। लेकिन 15 ओवर तक गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार कर ली गई थी। अंपायरों को यहां आंखें खुली रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को T20 की कप्तानी थमाकर गंभीर-अगरकर ने दिया झटका! खत्म हो सकता है करियर?
अपडेटेड 10:42 IST, July 23rd 2024