sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:32 IST, December 10th 2024

शमी नाम सुनकर गेंदबाज समझे क्या... 17 गेंदों में 32 रन ठोक मचाई सनसनी, बल्ले से पलट दिया मैच

Mohammed Shami Batting: मोहम्मद शमी ने 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
mohammed shami batting syed mushtaq ali trophy
मोहम्मद शमी ने बैटिंग से मचाई सनसनी | Image: X

Mohammed Shami Batting: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी धमाल मचा रहे हैं। वैसे तो शमी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की है जिसका नमूना सोमवार को हुए मैच में दिखा। गेंद से पहले शमी ने बल्ले से गदर मचाया और बंगाल की टीम को संकट से निकालकर एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल का सामना चंडीगढ़ से हुआ। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। जब वो बैटिंग करने उतरे उस समय उनकी टीम की हालत खराब थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच का रुख बदल दिया।

शमी ने बल्ले से मचाई तबाही

मोहम्मद शमी जब क्रीज पर आए तो उस समय बंगाल का स्कोर 114 रन पर 8 विकेट था। अंतिम ओवरों में शमी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर मैच का रंग रूप बदल दिया। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने 20 ओवरों में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्ले से कहर बरपाने के बाद शमी ने गेंद से भी कमाल किया और लगातार 3 ओवर फेंककर 13 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

टीम इंडिया में कब होगी शमी की वापसी?

बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्हें जगह नहीं मिली। एडिलेड टेस्ट हारने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से शमी की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम में उनके लिए दरवाजा खुला है लेकिन इसके लिए उनका फिट रहना जरूरी है। हालांकि, मोहम्मद शमी डोमेस्टिक क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय सेलेक्टर्स शमी को कब वापसी का मौका देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'हेड हैदराबाद आए तो गिरफ्तार कर लेना', हरभजन ने DSP सिराज को दी मजेदार सलाह, VIDEO ने मचाई सनसनी

अपडेटेड 08:32 IST, December 10th 2024