sb.scorecardresearch

Published 08:05 IST, November 30th 2024

मोहम्मद शमी को फिर आई चोट, गेंदबाजी के दौरान दर्द से हुआ बुरा हाल; आनन-फानन में बुलाई मेडिकल टीम

Mohammed Shami Injured: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते एक साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके पीछे की वजह है उनकी चोट।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Mohammed Shami Injury
Mohammed Shami Injury | Image: X

Mohammed Shami Injured: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते एक साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके पीछे की वजह है उनकी चोट। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी करवाई थी। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के दौरान बंगाल के लिए खेलते हुए वापसी की थी। पर शमी एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी गेंदबाजी के दौरान मैच के बीच में ही दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए। उनको ये दर्द पीठ में महसूस हुआ। शमी की बेहाल हालत देखकर मेडिकल टीम को मैदान पर आना पड़ा।

मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल

मोहम्मद शमी शुक्रवार को निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, वह इस मुकाबले के दौरान पीठ की चोट के कारण काफी दर्द में दिखे। उन्हें गेंदबाजी करते समय पीठ में दिक्कत महसूस हुई। वह गेंदबाजी के दौरान नीचे गिर गए थे, इसके बाद शमी को असहज लग रहा था और वह अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़कर जमीन पर लेट गए। जिसने हर किसी के दिलों की धड़कन बढ़ा थी।

Image

शमी को चेक करने आई मेडिकल टीम

मोहम्मद शमी को दर्द में देखकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, इस दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल भी मैदान पर मौजूद रहे। हालांकि थोड़े समय के उपचार के बाद शमी ने फिर से गेंदबाजी की और अपना ओवर पूरा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को गिरने पर हल्का झटका लगा होगा, लेकिन इससे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। ऐसे में वह टूर्नामेंट में आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे।

पिछले एक साल से चोटिल हैं शमी

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे के लिए भारतीय सिलेक्टर्स ने 18 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन शमी इस टीम का हिस्सा नहीं रहे। वो पिछले एक साल से चोट से परेशान हैं और अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को इस सीरीज के बीच टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। जिसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। 

ये भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पिंक बॉल टेस्ट से स्टार तेज गेंदबाज बाहर, किसे मिली जगह?

Updated 08:05 IST, November 30th 2024