Published 17:54 IST, October 27th 2024
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, मोहम्मद रिजवान को वनडे-T20 की कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा बदलाव करते हुए मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि आगा सलमान उप-कप्तान होंगे।
Mohammad Rizwan New Captain: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा बदलाव करते हुए मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया है। मोहम्मद रिजवान वनडे और T20 क्रिकेट के लिए पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि आगा सलमान उप-कप्तान होंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार शाम को मोहम्मद रिजवान को कप्तान बानाने की घोषणा की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम की जगह ली है। 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे से टी20 और वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत करेंगे। बाबर आजम ने पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान से इस्तीफा दे दिया था। टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम की कमान शान मसूद के हाथों में होगी।
फखर जमां, शादाब को टीम में जगह नहीं
पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने चार नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे के लिए रविवार को टीमों की घोषणा की जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम की जगह वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त किया गया। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत चार नवंबर को मेलबर्न (वनडे) में पहले मैच से होगी और यह कप्तान के रूप में रिजवान का पहला दौरा होगा।
पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। पीसीबी ने पहले दो सफेद गेंद के दौरों के लिए टीमों की घोषणा की। इसके बाद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ जिम्बाब्वे में 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए कप्तान बनाया गया। टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है जबकि फखर जमां और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान) और शाहीन शाह अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।
जिंबाब्वे दौर की वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।
जिंबाब्वे दौरे की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
अच्छा नहीं रहा टीम का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप में बुरी हार का सामना करना पड़ा था। T20 विश्व कप में भी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद ही बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि मेंटर्स, कोचिंग स्टाफ और टीम ने मोहम्मद रिजवान पर भरोसा जताया है। नकवी ने ये भी साफ किया कि कप्तानी छोड़ना बाबर आजम का अपना फैसला था, उन्हें बोर्ड की तरफ से कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया था। बाबर कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में लॉरेंस बिश्नोई की होगी एंट्री? उत्तर भारतीय विकास सेना अध्यक्ष ने भेजा फॉर्म
Updated 19:21 IST, October 27th 2024