Published 22:26 IST, March 24th 2024
पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बदला संन्यास का फैसला, T20 WC के लिए रहेगा उपलब्ध
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा फैसला किया है। इस क्रिकेटर ने संन्यास का फैसला बदल दिया है।
Pak Veteran Cricketer Mohammad Amir Changes Decision of Retirement: क्रिकेट के लिहाज से सभी देशों के लिए ये साल बेहद खास है। दरअसल इस साल जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज में संयुक्त रूप से T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने वाला है।
क्रिकेट के इस मेगा इवेंट को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं खिलाड़ी भी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा फैसला लिया है।
मोहम्मद आमिर ने बदला संन्यास का फैसला
हमेशा विवादों में रहने वाले पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदल लिया है और वो जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच बैन का सामना करना पड़ा था और वो कुछ समय के लिए जेल भी गए थे। आमिर ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, हालांकि वो दुनिया भर में T20 लीग खेल रहे हैं और अब मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें वापसी के लिए मना लिया है।
आमिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-
पाकिस्तान के लिये खेलना सपना है। जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं कि हमें अपने फैसले बदलने पड़ते हैं। मेरे और PCB के बीच सकारात्मक बात हुई है और उन्होंने मुझे ये महसूस कराया है कि पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी जरूरत है और मैं अभी भी खेल सकता हूं।
बता दें कि आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी T20 मैच अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में खेला था।
Updated 22:26 IST, March 24th 2024