Published 07:25 IST, September 28th 2024
6,6,6,6,4... मिचेल स्टार्क पर लगा सबसे बड़ा 'कलंक', लिविंगस्टोन ने कूट दिए इतने रन, शर्मनाक रिकॉर्ड
England vs Australia: लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर में रौद्र रूप दिखाया और मिचेल स्टार्क की इतनी धुनाई कर दी कि एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया।
England vs Australia : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे मैच को इंग्लैंड ने 186 रनों से जीत लिया। 5 मैचों की शृंखला पर 2-2 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला रविवार, 29 सितंबर को खेला जाएगा। 'क्रिकेट के मक्का' यानि लॉर्ड्स में हुए चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस बीच स्टार पेसर मिचेल स्टार्क के नाम एक ऐसा कलंक लगा जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे।
हाल ही में हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई की थी। हिटमैन ने स्टार्क की धज्जियां उड़ाते हुए उनके एक ओवर में 29 रन बना दिए थे। स्टार्क को एक बार फिर उसी तरह की पिटाई का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पारी के आखिरी ओवर में रौद्र रूप दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क की इतनी धुनाई कर दी कि एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया।
स्टार्क के एक ओवर में बने 28 रन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच बारिश की वजह से 39-39 ओवर का खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सपाट पिच पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपनाया और शुरू से ही विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने 39वें ओवर में कहर बरपाते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी और मिचेल स्टार्क के इस ओवर में 28 रन बना दिए। उन्होंने पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। दूसरी गेंद डॉट जरूर रही लेकिन इसके बाद अगली तीनों गेंद आसमान से बातें करते दिखी। पांच गेंदों पर 4 छक्के जड़ने के बाद लिविंगस्टोन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाया और इस ओवर में 28 रन बटोर कर इंग्लैंड का स्कोर 312 तक पहुंचा दिया।
मिचेल स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट इतिहास में मिचेल स्टार्क एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड स्पिनर जेवियर डोहर्टी के नाम था जिन्होंने 2013 में भारत के खिलाफ एक ओवर में 26 रन लुटाए थे।
ODI में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा ओवर
मिचेल स्टार्क- 28 रन बनाम इंग्लैंड, 2024
जेवियर डोहर्टी- 26 रन बनाम भारत, 2013
कैमरून ग्रीन- 26 रन बनाम भारत, 2023
एडम जम्पा- 26 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रन से हराया
लॉर्ड्स में खेले गए चौथे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर के मैच में स्कोरबोर्ड पर 312 रन टांग दिए। कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 गेंदों पर 87 और लियाम लिविंगस्टोन ने महज 27 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 126 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने ये मुकाबला 180 रनों से जीतकर सीरीज को रोचक बना दिया।
Updated 07:25 IST, September 28th 2024