sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:55 IST, March 12th 2024

ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा नया लीडर, पैट कमिंस नहीं तो T20 WC में किसकी कप्तानी में खेलेंगे कंगारू?

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान मिल सकता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Australian cricket team
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम | Image: AP-File

Mitchell Marsh is the likely candidate to lead Australia: IPL की शुरुआत होने वाली है। दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी लीग के साथ T20 क्रिकेट का माहौल बनना शुरू हो गया है। फैंस बेसब्री से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के रोमांच का इंतजार कर रहे हैं। IPL के बाद T20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है, जिसमें वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) को नया कप्तान (Captain) मिल सकता है।

पिछले 3 सालों में ICC के 3 खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) का लीडर बदल सकता है। आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस नहीं, बल्कि एक नए खिलाड़ी की कप्तानी में खेल सकती है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने दिए संकेत

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मिचेल मार्श के कप्तान बनने के संकेत दिए हैं। दरअसल उन्होंने आगामी T20 वर्ल्ड कप की कप्तानी के लिए मिचेल मार्श का समर्थन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर को टूर्नामेंट में टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि मार्श ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया T20 सीरीज में टीम की अगुवाई की थी। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मिचेल मार्श की तारीफ की है। मैकडोनाल्ड ने एक बयान में कहा- 

जिस तरह से मार्श T20 टीम के साथ काम करने में सक्षम हैं, उससे हम खुश और सहज हैं। हमारा मानना है कि वो वर्ल्ड कप के लीडर हैं और मुझे लगता है कि ये समय आने पर ही होगा। 

एक जून से होगा 2024 T20 वर्ल्ड कप का आगाज

T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो चुका है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस बड़े ICC क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज एक जून से होगा और इसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम को रोहित शर्मा ही लीड करेंगे। BCCI इसकी पुष्टि कर चुका है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है। दरअसल, आरोन फिंच के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम का नेतृत्व मिचेल मार्श ने किया है, जबकि भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पैट कमिंस ने टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन मिचेल की लीडरशिप क्वालिटी भी लाजवाब है। 

मार्श का इंटरनेशनल करियर

ऑस्ट्रेलिया के 32 वर्षीय ऑलराउंडर मिचेल मार्श के इंटरनेशनल क्रिकेटर करियर की बात करें तो उन्होंने 54 T20 मुकाबलों में 135.35 के स्ट्राइक रेट से 1432 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 7.74 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट भी चटकाए हैं। 24 रन पर 3 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 2024 T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया 5 जून को ओमान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरू करेगा और इसके बाद उसकी भिड़ंत इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड से होगी। 

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर का आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, रणजी फाइनल में खेली ऐसी पारी, पिछली सारी कसर उतारी

अपडेटेड 17:59 IST, March 12th 2024