sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:38 IST, November 29th 2024

BREAKING: 'टीम इंडिया को खतरा', विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान जाने की नहीं दी हरी झंडी

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान आया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि पाकिस्तान में भारत की टीम की सुरक्षा को खतरा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
ministry of external affair statement on india participation in champions trophy at pakistan
भारत के पाकिस्तान जाने पर MEA का बयान | Image: MEA/ACC
Advertisement

MEA Statement on India participation in Champions Trophy at Pakistan : क्रिकेट इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बडे़ टूर्नामेंट को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है और वो भी टूर्नामेंट से 3 महीने पहले। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा विवाद खड़ा हुआ है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया (Team India) को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) भेजने से इनकार कर दिया है। बता दें कि भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) में क्रिकेट नहीं खेला है। इस विवाद के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) का बयान आया है। MEA ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान (Pakistan) में टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं, इसलिए भारतीय टीम (Indian Team) को पाकिस्तान (Pakistan) भेजने की संभावना नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर बात की। जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पाकिस्तान (Pakistan) में जाने को लेकर कहा-

BCCI ने एक बयान जारी किया है, उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी। 

BCCI हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में खेला जाए, जिसमें भारत के मुकाबले किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाएं। भारत (India) की पसंद UAE है, लेकिन इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सहमति नहीं जताई है। पाकिस्तान (Pakistan) पूरा टूर्नामेंट अपने यहां आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। 

ICC बोर्ड की मीटिंग टली

पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज ICC की बैठक होने वाली थी, लेकिन ये बैठक भी टल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC की ये मीटिंग एक दिन के लिए टल गई है। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लातिफ (Rashid Latif) ने भी सोशल मीडिया पर ये दावा किया है।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर ICC की बैठक टली, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

17:30 IST, November 29th 2024