sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:16 IST, November 20th 2024

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, MCA अध्यक्ष को बनाया टीम मैनेजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच BCCI ने बड़ा ऐलान करते हुए MCA अध्यक्ष को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

Follow: Google News Icon
  • share
mca president naba bhattacharjee appointed manager of indian womens team for australia tour
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान | Image: X/BCCI

India Tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, जहां उसके और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ दिनों में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाने वाली है। टीम इंडिया को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिलेंगी, क्योंकि वो अपने बच्चे के जन्म के चलते थोड़ा लेट ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे। 

पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल BCCI ने MCA अध्यक्ष को टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है। 

BCCI ने MCA अध्यक्ष को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को मेघालय क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष नबा भट्टाचार्जी को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के आगामी दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का मैनेजर नियुक्त किया है। दौरे का पहला और दूसरा वनडे क्रमशः 4 और 7 दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा, जबकि तीसरा वनडे 10 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

भट्टचार्जी ने पीटीआई से कहा- 

दौरा समिति ने मुझे और सभी संबंधितों को मैनेजर के रूप में मेरे चयन के बारे में सूचित किया है। ये एक सम्मान की बात है और मैं इस पद के लिए उत्साहित हूं। मैं राज्य के स्वदेशी समुदाय के युवाओं के बीच खेल को और बढ़ावा देने का प्रयास करूंगा। मैं इस पद के लिए जय शाह का आभारी हूं।

BCCI के नए क्षेत्र विकास कार्यक्रम में काम करने के बाद भट्टाचार्जी पिछले 15 साल से मेघालय में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 2018 में बोर्ड में राज्य की स्थाई सदस्यता हासिल की और बीते समय में वो BCCI के कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बिजी शेड्यूल के बीच इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने डाला वोट, स्याही लगी उंगली का PHOTO शेयर कर लिखा…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:16 IST, November 20th 2024