sb.scorecardresearch

Published 07:39 IST, November 14th 2024

SRH ने जिसे छोड़ा उसने मचाया तहलका, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने बनाया भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मैच को भारत ने 11 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। मार्को जेनसन की ऐतिहासिक पारी पर पानी फिर गया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
marco jansen creates history fastest fifty against india in T20I
मार्को जेनसन ने रचा इतिहास | Image: X

India vs South Africa 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए तीसरे T20I मैच को भारत ने 11 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर कुछ समय के लिए भारतीय फैंस की सांसें रोक दी थी। वो जिस अंदाज में खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि भारत के जबड़े से जीत छीन लेंगे। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे जेनसन ने 17 गेंदों पर 54 रनों की करिश्माई पारी खेली। हालांकि, उनकी ये पारी भी साउथ अफ्रीका के काम नहीं आ सकी।

सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी से धमाका करने वाले मार्को जेनसन ने संजू को क्लीन बोल्ड किया।

मार्को जेनसन ने रचा इतिहास

आईपीएल 2024 में मार्को जेनसन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अगले सीजन से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वो जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनपर पैसों की बरसात हो सकती है। 17 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेलकर युवा ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया।

मार्को जेनसन भारत के खिलाफ T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 गेंदों पर पचासा जड़कर ये खास उपलब्धि हासिल की। जेनसन से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के नाम था जिन्होंने 19 गेंदों में भारत के खिलाफ अर्धशतक ठोका था। मार्को जेनसन साउथ अफ्रीका की तरफ से T20I में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर क्विंटन डि कॉक हैं जिन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 15 गेंदों में ये मुकाम हासिल किया था।

तिलक वर्मा ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। तिलक ने 56 गेंदों पर 107 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। सुरेश रैना के बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: IND v SA: सेंचुरियन के मैदान पर अजीबो गरीब घटना, अचानक क्यों रोका गया मैच? वजह जान पकड़ लेंगे सिर

Updated 07:39 IST, November 14th 2024