पब्लिश्ड 14:22 IST, January 24th 2025
'गौतम गंभीर ने किया था सौरव गांगुली का अपमान कहा- वो जैक लगाकर...', क्रिकेटर मनोज तिवारी के धमाके से मचेगी खलबली
मनोज तिवारी ने बताया, 'गौतम गंभीर ने उस दौरान गांगुली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो जैक लगाकर आ गया है, तूभी उसके पीछे-पीछे आ गया क्या?'
Big Revile of Ex Cricketer Manoj Tiwari on Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर पर तीखा हमला बोला है। मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर एक के बाद एक करके कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। तिवारी ने बताया कि गौतम गंभीर पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बुराई की थी। मनोज तिवारी बताया कि कैसे गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली का मजाक उड़ाया था। आपको बता दें कि साल 2015 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बंगाल के तत्कालीन कप्तान मनोज तिवारी के साथ गौतम गंभीर का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तब से ही दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज तिवारी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया,'मुझे याद है कि सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में शामिल हुए थे। उस समय गौतम गंभीर सौरव गांगुली के बारे में बकवास कर रहा था। गौतम गंभीर ने उस दौरान गांगुली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो जैक लगाकर आ गया है, तूभी उसके पीछे-पीछे आ गया क्या? इसके बाद जब मैंने दादा को ये बात बताई तो उन्होंने कहा कि ठीक है।' इसके बाद मनोज तिवारी ने कहा मेरा कर्तव्य था उन्हें बताना। आप देख सकते हैं कि इस बात के बाद गंभीर को कितना गुस्सा आ रहा था तब से मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई।
पुरानी है गंभीर और मनोज तिवारी की अदावत
गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच अदावत काफी पुरानी है। एक दशक पहले साल 2015 में एक रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच नोंक-झोंक हुई थी। ये मुकाबल दिल्ली के फिरोजाशाह कोटला मैदान पर हुआ था। इस मुकाबले में गौतम गंभीर स्लिप पर खड़े थे और तिवारी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी अचानक से गंभीर तिवारी पर स्लेजिंग करने लगे जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गौतम गंभीर ने मनोज तिवारी से कहा, 'शाम को मिल तू मुझसे मैं तुझे मारूंगा।' इसके बाद मनोज तिवारी भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने भी गौतम गंभीर को जवाब देते हुए कहा, 'शाम को क्यों? अभी चल बाहर।' जब मैच खत्म हुआ तो स्टेडियम के बाहर मनोज तिवारी ने मीडिया से इस वाकए के बारे में खुलासा किया था। इसके बाद गंभीर की मैच फीस पर 50 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया था।
मनोज तिवारी ने गंभीर पर लगाया था गाली देने का आरोप
पश्चिम बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा, 'मैंने कभी किसी को ऐसी गाली देते नहीं सुना। अगर कोई आपकी मां को गाली देता है, तो आपको चुप नहीं रहना चाहिए। मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो गाली को चुपचाप सह सकता हूं। मैंने उनसे पूछा, 'गौती भाई, आप इस तरह क्यों बात कर रहे हैं?' इसके बाद दोनों में कहासुनी बढ़ गई तब मनोज तिवारी ने आगे बताया कि इसके बाद अंपायर ने धक्का देकर एक दूसरे को दूर किया। मैं नॉन स्ट्राइकर छोर पर था और गौतम मिड-ऑफ पर थे वो फिर मुझे गालियां देने लगे थे।
अपडेटेड 15:33 IST, January 24th 2025