पब्लिश्ड 14:01 IST, January 10th 2025
'गौतम गंभीर ढोंगी हैं...' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हेड कोच पर निकाली भड़ास, खोल दी ड्रेसिंग रूम की पोल!
मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर जो कहते हैं वो करते बिल्कुल नहीं हैं और इसलिए मेरे अनुसार वो ढोंगी हैं।
Manoj Tiwari On Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है तब से टीम का प्रदर्शन डामाडोल है। जब उन्हें कमान सौंपी गई थी उससे कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, लेकिन अब आलम ये है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हेड कोच पर जोरदार निशाना साधा है।
मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर जो कहते हैं वो करते बिल्कुल नहीं हैं और इसलिए मेरे अनुसार वो ढोंगी हैं। बंगाल के पूर्व क्रिकेटर ने गंभीर के पुराने बयान को याद दिलाकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
'ढोंगी हैं गौतम गंभीर'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर को आड़े-हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताता हूं कि मैंने उन्हें पाखंडी क्यों कहा। अगर आपको याद हो तो इसकी वजह उनका एक इंटरव्यू है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ये सभी विदेशी कोच, ये सभी लोग जो विदेश से आते हैं, उनके पास कोई फीलिंग नहीं होती। वे पैसा कमाते हैं और मौज-मस्ती करते हैं।' जब उनके पास सभी भारतीय कोचों और सभी भारतीय मूल के सहयोगी स्टाफ का चयन करने का समय था, तो उन्होंने रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल का नाम क्यों आगे बढ़ाया?
मनोज तिवारी ने गंभीर पर साधा निशाना
भारत के लिए 12 वनडे खेल चुके मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के लिए शब्दों का बाण चलाते हुए कहा कि उन्हें वह सब कुछ मिल गया जो वो चाहते थे, लेकिन वो परिणाम देने में सक्षम नहीं है। उनकी हरकतें उनके शब्दों से मेल नहीं खातीं, इसलिए मैंने उन्हें पाखंडी कहा।
गंभीर के समर्थन में उतरे हर्षित और नीतीश
टीम इंडिया की हालिया प्रदर्शन के कारण कई क्रिकेट एक्सपर्ट गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठा रहे हैं। इस मुश्किल समय में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में उनके साथ रहने वाले दो खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया है। भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा और हर्षित राणा ने सोशल मीडिया के जरिए गंभीर को सपोर्ट किया। हालांकि, मनोज तिवारी इसे बस पीआर स्टंट बता रहे हैं।
मनोज तिवारी ने 2015 में रणजी मैच के दौरान गंभीर के साथ हुए विवाद पर भी खुलकर बात की और कहा कि गंभीर ने उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जब उन्होंने मुझसे लड़ाई की तो गौतम गंभीर के मुंह से एक-एक शब्द सभी ने सुना. चाहे वह सौरव गांगुली के बारे में बुरा बोल रहा हो या मेरे परिवार को गाली दे रहा हो, कुछ लोगों ने उसका बचाव किया। यह वह पीआर है जिसके बारे में मैं बात कर रहा हूं। खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें अंतिम एकादश में चुनने की प्रक्रिया ठीक से नहीं हो रही है. आकाश दीप को हर्षित राणा के पक्ष में बाहर कर दिया गया। यदि आपको लगता है कि हर्षित इतना अच्छा था, तो आपने शेष श्रृंखला के लिए उसके साथ काम जारी क्यों नहीं रखा।''
इसे भी पढ़ें: SA20: 12 गेंद पर 25 रन... गेंदबाजी में 5 विकेट, काव्या मारन की टीम को इस अनजान खिलाड़ी ने किया बर्बाद
अपडेटेड 14:01 IST, January 10th 2025