sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:18 IST, January 23rd 2025

रणजी ट्रॉफी में बवाल! आउट होने के बाद इस खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम जाने से किया इनकार, 15 मिनट तक रुका मैच, BCCI ने दी बड़ी सजा

बीसीसीआई ने महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने पर पिछले साल रणजी ट्रॉफी मैच में मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताने पर एक मैच का निलंबन लगाया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Ankit Bawne
Ankit Bawne | Image: PTI

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने पर पिछले साल रणजी ट्रॉफी मैच में मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताने पर एक मैच का निलंबन लगाया जिसके कारण वह बड़ौदा के खिलाफ नासिक में चल रहे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई ने महाराष्ट्र की टीम को नासिक के गोल्फ क्लब मैदान में इस फैसले की सूचना दी जहां वह ग्रुप ए का रणजी मैच खेल रही है। यह घटना पिछले साल नवंबर में एमसीए मैदान पर हुई थी जहां अमित शुक्ला की गेंद पर सेना के शुभम रोहिल्ला द्वारा स्लिप में कैच लिए जाने के बाद बावने मैदान पर अपनी क्रीज पर डटे रहे थे।

अंकित बावने ने मैदान छोड़ने से किया इनकार

डीआरएस की अनुपलब्धता के कारण फैसले को चुनौती नहीं दिए जाने के कारण बावने ने करीब 15 मिनट तक मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद मैच फिर से शुरू हुआ।

Ankit Bawne scored 153 in the first innings against Manipur, Maharashtra vs Manipur, Ranji Trophy, 2nd day, Solapur, January 6, 2024

बीसीसीआई ने लगाया बैन

एमसीए ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘महाराष्ट्र क्रिकेट संघ आधिकारिक तौर पर सूचित करना चाहता है कि हमारे रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अंकित बावने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक मैच का प्रतिबंध लगा है और वह इसकी सजा भुगत रहे हैं।’’

Swapnil Gugale and Ankit Bawne run between the wickets during their unbroken double-century stand that  eventually rose to 594, Maharashtra v Delhi, Ranji Trophy 2016-17, Group B, Mumbai, 1st day, October 13, 2016

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ इससे अंकित बावने बड़ौदा के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और महाराष्ट्र टीम की सफलता में योगदान देना जारी रखेंगे।’’

अगले मैच में हो सकती है अंकित बावने की वापसी

उसने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के फैसलों का सम्मान करते हैं और क्रिकेट के खेल में अनुशासन और खेल भावना के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आगामी मैच में अंकित की भागीदारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने उस समय ऑस्ट्रेलिया के भारत ए दौरे पर जाने के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आउट होने की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिससे पता चलता है कि बावने आउट नहीं थे और यह फैसला गलत था।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा भयंकर 'दाग', 55 रन पर ढेर हुई पंजाब, रणजी ट्रॉफी में आज क्या-क्या हुआ खास?

अपडेटेड 17:18 IST, January 23rd 2025