Published 18:01 IST, August 15th 2024
Independence Day: 15 अगस्त से शुरू होंगे क्रिकेट के 2 टूर्नामेंट, एक में द्रविड़ का बेटा भी शामिल
क्रिकेट जगत में 15 अगस्त 2024 का दिन काफी खास और यादगार होने वाला है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के दिन से भारत में दो घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु होने वाले हैं।
Independence Day: भारत को आजादी मिले 78 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर पूरा देश आजादी का जश्न मनाने में लगा है। क्रिकेट जगत में भी ये दिन काफी खास और यादगार होने वाला है क्योंकि 15 अगस्त 2024 को भारत के दो घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु होने वाले हैं।
इनमें से एक का नाम है बुची बाबू टूर्नामेंट और दूसरे का नाम है महाराजा ट्रॉफी। इन दोनों ही टूर्नामेंट में कई सारे भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। साथ ही टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे भी इन टूर्नामेंट में से किसी एक का हिस्सा होंगे।
15 अगस्त से शुरु होंगे दो बड़े टूर्नामेंट
इन दोनों टूर्नामेंट में कई सारे भारतीय खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। इनमें कुछ टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी दिखेंगे जो पूरी तरह से टीम इंडिया में एक्टिव हैं। बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 15 अगस्त को होगा और ये टूर्नामेंट 11 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं बात करें दूसरे टूर्नामेंट महाराजा T20 लीग की की तो इसका आगाज भी 15 अगस्त को होगा और ये 17 दिन तक चलेगा। कर्नाटक की इस घरेलू T20 लीग का फाइनल 1 सितंबर को खेला जाएगा।
महाराजा टी20 लीग में राहुल द्रविड़ का बेटा भी शामिल
टीम इंडिया के लिए खेल चुके और टीम को कोचिंग दे चुके राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ महाराजा टी20 लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखेंगे। समित इस लीग में मैसुरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा होंगे। इस लीग में 6 टीमें भिड़ेंगी और हर एक दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।
ईशान किशन, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट का हिस्सा
बुची बाबू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के वो स्टार खिलाड़ी खेलते दिखेंगे जो किसी ना किसी फॉर्मेट में एक्टिव हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके सरफराज खान भी यहां खेलते दिखेंगे। ये तीनों खिलाड़ी टूर्नामेंट में मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे। वहीं ईशान किशन टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी करेंगे।
Updated 18:01 IST, August 15th 2024