sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:56 IST, August 29th 2024

धर्मसंकट में BCCI! कोहली-रोहित की सुने या जहीर खान की, IPL 2025 से पहले किस बात पर भारी विवाद?

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर बनते ही जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का बचाव करते हुए बड़ी बात बोल दी है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Zaheer Khan supports ipl impact player rule different opinion with rohit sharma and virat kohli
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर जहीर खान का बयान | Image: AP/PTI

IPL Impact Player Rule: आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के पूर्व महान तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है। इस पद को संभालते ही उन्होंने आईपीएल के उस नियम को लेकर बड़ी बात बोल दी है जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सवाल उठाए थे। हम बात कर रहे हैं इम्पैक्ट प्लेयर रूल की जिसे आईपीएल 2023 में लागू किया गया था।

जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का समर्थन किया है और साथ ही कहा कि इस नियम से भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा। पिछले साल आईपीएल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने इस नियम पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इससे ऑलराउंडरों की भूमिका कम हो रही है। इस मामले में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रोहित का समर्थन किया था।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर जहीर ने क्या कहा?

लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटॉर बनने के बाद एक समारोह में जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने इस नियम का बचाव करते हुए कहा कि इससे भारतीय युवा खिलाड़ियों को काफी मौके मिले हैं और इसका असर आईपीएल 2025 से होने वाले मेगा ऑक्शन में दिखेगा जब टीम के मालिक इन खिलाड़ियों के पीछे भागेंगे।

ऑलराउंडरों पर नियम के प्रभाव के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए, जहीर ने बताया कि ये सच है कि इस नियम के कारण आधे-अधूरे ऑलराउंडरों को दिक्कत हुई है, लेकिन जो प्रॉपर ऑलराउंडर हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।

रोहित शर्मा ने क्या कहा था?

जहीर खान का ये रिएक्शन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से आईपीएल में कप्तान शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी से गेंदबाजी नहीं करवा रहे हैं और इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान होगा। हालांकि, जहीर खान की मानें तो जो प्रॉपर ऑलराउंडर होंगे वो इस नियम के बावजूद गेंदबाजी करने में सक्षम रहेंगे।

बता दें कि आईपीएल 2024 के बाद बीसीसीआई ने भी अपने एक बयान में कहा था कि वो अगले सीजन से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर फिर से पुनर्विचार करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में बोर्ड वर्तमान खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली से सहमति रखते हैं या पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की बातों पर अमल करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Paralympics 2024: धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेलों का आगाज, देखें पहले दिन भारत का पूरा शेड्यूल

अपडेटेड 08:56 IST, August 29th 2024