sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:48 IST, May 23rd 2024

ब्रेट ली के सामने पार्थिव तो स्वान के सामने दिलशान, IPL के बाद क्रिकेट लीजेंड्स के बीच होगा संग्राम

IPL के रोमांच के बीच नई T20 लीग लॉन्च हुई है। लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग लॉन्च हुई है। बड़ी बात ये है कि ये अमेरिका खेली जाएगी, जिसमें लीजेंड्स नजर आएंगे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Legends Intercontinental T20 League launched amidst the excitement of IPL
IPL के बीच नई T20 लीग हुई लॉन्च | Image: Republic

Legends Intercontinental T-20 League Unveiled: भारत में इस वक्त IPL का रोमांच जारी है। दुनिया की ये सबसे बड़ी T20 लीग का नॉकआउट चरण चल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच फाइनल में जाने की होड़ है।

IPL के बाद क्रिकेट फैंस को और जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। क्रिकेट का क्रेज यहीं नहीं थमेगा, क्योंकि T20 वर्ल्ड कप के बाद अमेरिका में फैंस को क्रिकेट लीजेंड्स का एक्शन देखने को मिलेगा। ब्रेट ली के सामने पार्थिव पटेल होंगे तो वहीं ग्रीम स्वान के सामने तिलकरत्ने दिलशान होंगे। IPL के बाद क्रिकेट लीजेंड्स फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं। 

लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग लॉन्च

दरअसल IPL के बीच एक नई लीग T20 लॉन्च हुई है। दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर्स के लिए लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग (Legends Intercontinental T-20 League) का आगाज किया गया है, जिसका उद्घाटन संस्करण अमेरिका में होगा। अमेरिका स्थित ब्रोसिड स्पोर्ट्स एलएलसी ने गुरुवार को लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की। कई महाद्वीपों के दिग्गज सितारों से लेस ये लीग 16 से 28 अगस्त, 2024 तक अमेरिका के टेक्सास के मूसा स्टेडियम में होगी। 

दिल्ली में गुरुवार को लीग के लॉन्च इवेंट में भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान और श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान मौजूद रहे। लीग के सीईओ और पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल शर्मा ने टीमों, टूर्नामेंट के प्रोग्राम और बड़े खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। 

टूर्नामेंट में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

16 अगस्त को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में सात टीमें- इंडो किंग्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो रेंजर्स, अमेरिकन मावेरिक्स, ट्रांस-तस्मान टाइटन्स, अफ्रीकन लायंस और कैरेबियन वाइकिंग्स भाग लेंगी। सभी टीमें उद्घाटन संस्करण के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। ये T20 लीग एकल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में जाएंगी। टूर्नामेंट में कुल 24 रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जिनमें हर दिन डबल-हेडर होंगे। सेमीफाइनल 27 अगस्त को होगा, उसके बाद 28 अगस्त को फाइनल होगा।

लीग से जुड़ने पर लीजेंड्स ने क्या कहा?

लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए दिलशान ने कहा-

मुझे लगता है कि लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग कमाल की होने वाली है। हम अपनी यादें साझा कर सकते हैं। वो दिन जब हम साथ खेलते थे, मैदान पर लड़ते थे और बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता करते थे। फिर भी, लोग लीजेंड्स को खेलते हुए देखना चाहते हैं, इसलिए मैं उत्साहित हूं और क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।

लीग को अपना समर्थन देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा- 

हमारे लिए ये देखना हमेशा शानदार होता है कि मैंने अपने पूरे करियर में जिन खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, वो हमारे साथ हैं। ये देखना शानदार है कि खेल में ऐसा हो सकता है। ये हमें फिर से बराबरी करने का मौका देता है और अब जब हमारी टीम के सामने लीजेंड्स हैं, तो ये बहुत मजेदार होने वाला है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए ये रोमांचक होने वाला है। 

फिलहाल पार्थिव पटेल, ब्रेट ली, ग्रीम स्वान, तिलकरत्ने दिलशान और लियाम प्लंकेट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग के उद्घाटन सत्र में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की पूरी सूची जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 'अगर कोहली को IPL जीतना है तो...', रोनाल्डो-मेस्सी का जिक्र कर पीटरसन ने विराट को दी बड़ी सलाह

अपडेटेड 17:02 IST, May 23rd 2024