पब्लिश्ड 11:04 IST, November 22nd 2024
ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन ही बेईमानी! KL Rahul के विकेट पर बवाल, अंपायर से कैसे हुई बड़ी गलती? VIDEO
KL Rahul Wicket Controversy: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया।
KL Rahul Wicket Controversy: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया। पहले टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी करनी शुरु कर दी। पर्थ टेस्ट में इस बार विवाद का विषय है केएल राहुल का विकेट।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए लेकिन वे जिस तरह से आउट हुए अब वो सोशल मीडिया पर एक कॉन्ट्रोवर्सी का मुद्दा बन गया है। राहुल के विकेट पर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आपत्ति जताई।
क्या है पूरा मामला?
राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर रहे थे। 23वें ओवर में पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क को गेंद दी। ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था। लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई।
फिर अंपायर ने फ्रंट कैमरा से देखा तो पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। स्निको मीटर में आवाज सिर्फ एक की ही आई। फ्रंट कैमरा से साफ था कि बैट और पैड टकराए हैं यानी स्निको में इसकी आवाज को लेकर हरकत होनी तय थी। बैक कैमरा से दिखा की गेंद और बैट दूर हैं। फिर भी मान लिया जाए कि दोनों टकराए हैं तो फिर स्निको में दो बार हरकत होनी थी जो हुई नहीं। फिर भी अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया।
कमेंटेटर्स और एक्सपर्ट्स ने थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाई उंगली
थर्ड अंपायर के इस फैसले से केएल राहुल के साथ-साथ क्रिकेटर्स एक्सपर्ट्स और कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स ने सवाल उठाने शुरु कर दिए। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि बैक कैमरा एंगल में गेंद और बैट का मिलन नहीं है और सामने वाले कैमरा एंगल में बैट-पैड टकराए हुए साफ दिख रहे हैं यानी स्निकों में जो हरकत है वो इसी की है क्योंकि अगर गेंद और बैट भी टकराते तो स्निकों में दो बार हरकत होती। मांजरेकर ने कहा कि अंपायर को सारे एंगल ध्यान से देखने चाहिए थे।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने थर्ड अपंयार के फैसले पर तीखी आलोचना की। केएल राहुल पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ जम चुके थे। ऐसे में उनका आउट होकर पवेलियन जाना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा। सोशल मीडिया पर तो कई यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा की तरह फिर से भारतीय टीम के साथ बेईमानी शुरू कर दी।
हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी का डेब्यू
भारतीय कप्तान जसप्रीत हुमराह ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी गई, नीतिश रेड्डी और हर्षित राणा। बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। विराट कोहली का बल्ला भी कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाया और कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए।
अपडेटेड 11:15 IST, November 22nd 2024