sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:16 IST, September 10th 2024

BAN के खिलाफ बेंच पर बैठेंगे सरफराज! ये खिलाड़ी जगह लेने को तैयार, देखें भारत की संभावित प्लेइंग XI

IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सरफराज खान को टीम में जगह तो मिली है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद कम है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
KL Rahul to replace sarfaraz khan in test ind vs ban
सरफराज खान को नहीं मिलेगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री? | Image: PTI

IND vs BAN Test: भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। बीसीसीआई ने चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय स्क्वॉड में सरफराज खान का नाम भी शामिल है। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो टीम में जगह मिलने के बावजूद सरफराज को प्लेइंग इलेवन में एंट्री नहीं मिलेगी।

जब भारत ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था तो टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उस मैच में उपलब्ध नहीं थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगी थी, जबकि केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया।

सरफराज खान का कटेगा पत्ता?

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी हुई है। सरफराज खान भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलने की उम्मीद बेहद कम है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह अनुभवी केएल राहुल को मौका दे सकते हैं जिन्होंने चोटिल होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता के शर्त पर कहा, ''बाहर के लोगों को ये समझ नहीं आता कि टीम कैसे काम करती है। केएल राहुल ने चोटिल होने से पहले तीन मैच में दमदार प्रदर्शन किया था जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक शामिल है। हैदराबाद के खेले गए आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने 86 रन बनाए थे। ये भी जानना जरूरी है कि राहुल को टेस्ट टीम से ड्रॉप नहीं किया गया था बल्कि चोट के कारण वो बाहर थे। अब वो फिट और उपलब्ध हैं। दलीप ट्रॉफी में उन्हें मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक भी ठोक दिया।''

सरफराज खान का कैसा रहा प्रदर्शन?

घरेलू क्रिकेट में 2-3 सालों तक लगातार तहलका मचाने के बाद आखिरकार सरफराज खान को इसी साल शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला। राजकोट में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में सरफराज ने 62 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। दूसरी इनिंग में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद रांची टेस्ट टेस्ट की पहली इनिंग में सरफराज ने 14 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इसे भी पढ़ें: ENG vs SL: श्रीलंका ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त

अपडेटेड 10:16 IST, September 10th 2024