Published 13:35 IST, December 29th 2024
बुमराह की गेंद पर राहुल ने पैर से पकड़ा कैच, आउट होकर भी पवेलियन नहीं लौटा बल्लेबाज, आखिरी ओवर में गजब ड्रामा
India vs Australia Test: चौथे दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। राहुल ने पैरों में गेंद फंसाकर कैच पकड़ा लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं हुआ।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीम जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी टीम इंडिया के लिए चिंता की सबब बन गई है। एक समय पर कंगारुओं ने 173 के स्कोर पर नौ विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि जल्द हमें भारत की दूसरी पारी देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया और स्टंप तक दोनों नाबाद रहे।
चौथे दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर नाथन लियोन स्लिप में कैच आउट हुए, लेकिन इसके बावजूद वो पवेलियन नहीं लौटे। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
केएल राहुल ने पैर में फंसाया कैच
क्रिकेट के मैच पर आपने बहुत कम ऐसा देखा होगा जब कोई फील्डर अपने हाथों से नहीं बल्कि पैरों से कैच ले। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये अद्भुत नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही थी, लीड भी 330 रनों की हो गई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने दिन का आखिरी ओवर अपने सबसे भरोसेमंद बॉलर जसप्रीत बुमराह को दिया। फैंस को उम्मीद थी कि बुमराह कमाल दिखाएंगे। चौथी गेंद पर लियोन चकमा खा गए और स्लिप में खड़े फील्डर को कैच दे दिया। केएल राहुल बॉल को हाथ से तो नहीं लपक पाए, लेकिन उन्होंने गिरते-पड़ते गेंद को पैरों में फंसा लिया। भारतीय खिलाड़ी जश्न भी मनाने लगे, लेकिन तभी अंपायर ने खुशी पर पानी फेर दिया।
बुमराह ने फेंका नो बॉल
जब टीम इंडिया के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। बुमराह इससे पहले भी इस ओवर में एक नो बॉल डाल चुके थे। नाथन लियोन की किस्मत चमकी और वो आउट होकर भी पवेलियन नहीं लौटे। वो अभी भी 41 रन बनाकर नाबाद हैं और ऑस्ट्रेलिया को एक सुरक्षित स्थिति में पहुंचा चुके हैं।
बुमराह-सिराज ने किया कमाल
बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली इनिंग में एक विकेट के लिए भी तरसने वाले मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में बुमराह का बखूबी साथ निभाया और 3 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट लिया। पहली पारी में 4 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी इनिंग में भी जलवा दिखाया और 4 विकेट अपने नाम किए।
Updated 13:35 IST, December 29th 2024