sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:53 IST, August 11th 2024

श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे टीम इंडिया के 3 बैटर पर गिरेगी गाज, चैंपियंस ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार। इन 3 भारतीय बल्लेबाजों पर गिर सकती है गाज, चैपियंस ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Team India
Team India | Image: X/ BCCI

Champions Trophy: हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर थी। पहले टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की। लेकिन वनडे सीरीज में इसका बिल्कुल उल्टा हुआ।

रोहित शर्मा की कप्तानी में सीनियर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली और जिसका डर था वहीं हुआ। 27 साल से टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। जिसके चलते ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से इन खिलाड़ियों का पत्ता न कट जाए। कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं -

1- शुभमन गिल 

श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल को वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन शुभमन गिल का खेल उनकी जिम्मेदारी के अनुरूप नहीं दिखा। गिल वनडे सीरीज के पहले मैच में 16 रन, दूसरे वनडे में 35 तो तीसरे वनडे में मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। गिल के फॉर्म को देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी फॉर्म की टेंशन से जूझ रहे हैं।

2- केएल राहुल 

केएल राहुल भारत के अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल से इस दौरे पर शानदार कमबैक की उम्मीद थी। राहुल श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे में बतौर विकेटकीपर बैटर खेले लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पहले वनडे मैच में 31 रन बनाए। जबकि दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हुए। तीसरे वनडे में राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे।

3- श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर की भी लंबे वक्त बाद इंडियन टीम में वापसी हुई थी। अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड के लिए चुना गया था। साथ ही वे तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे। लेकिन उनके प्रदर्शन ने यहां भी फैंस को निराश किया। अय्यर पहले वनडे में 23 रन, दूसरे वनडे में 7 रन तो वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में महज 8 रन ही बना पाए। अय्यर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिए टीम में रखे गए हैं लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर चैपियंस ट्रॉफी के लिए उनका सिलेक्शन मुश्किल दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- Team India के इस स्टार खिलाड़ी ने परिवार के लिए खरीदी ‘ड्रीम कार’, कहा- आप जो चाहो वो… | Republic Bharat

अपडेटेड 19:53 IST, August 11th 2024